
मौताणे की मांग को लेकर तोड़फोड़, आगजनी,मौताणे की मांग को लेकर तोड़फोड़, आगजनी,मौताणे की मांग को लेकर तोड़फोड़, आगजनी
डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खेमारू गांव के एक युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए मौताणा नहीं देने पर मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। साथ ही घर का सामान बाहर निकालकर आग लगा दी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने 16 नामजद एवं 25 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।पीडि़त रामलाल कटारा पुत्र नाथूलाल कटारा ने बताया कि सात अगस्त को वो परिवार के साथ घर पर था। इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर आंगन में जाकर देखा तो गांव के ही लक्ष्मण पुत्र धनजी कटारा व उसके परिवार के लोग आते दिखे। वे सुनील को मारने का आरोप लगाते हुए मौताणा नहीं देने की बात करते हुए हाथों में लट्ठ, हथियार, पेट्रोल लेकर घर आए एवं यहां तोड़फोड़ की। इसके बाद मकान के अंदर रखा सामान बाहर फेंककर आग लगा दी। हमलावरों के डर से सभी खेतों में जाकर छिप गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने लक्ष्मण पुत्र धनजी कटारा, शांता पत्नी लक्ष्मण कटारा, कोकिला पत्नी थावरा कटारा, जगमाल पुत्र लक्ष्मण कटारा, फता पूत्र पूंजा कटारा, राजू पुत्र पूंजा, गटू पुत्र सोमा सहित 16 नामजद एवं 25 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह था मामला
सदर थाना क्षेत्र के खेमारू गांव में 23 जून को स्कूल के पीछे पहाडि़यों में एक बंद माइंस में भरे पानी में युवक का शव मिला था। मृतक युवक की पहचान गांव के ही सुनील पुत्र लक्ष्मण कटारा के रूप में हुई थी। युवक 21 जून को सुबह घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज किया था।
Published on:
10 Aug 2023 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
