
छात्रा से छेड़छाड़ पर बनकोड़ा गांव में मचा बवाल, दूसरे दिन शांति
डूंगरपुर पूंजपुर.
जिले के बनकोड़ा गांव में बुधवार देर शाम को समुदाय विशेष के युवक की और बाजार में एक अन्य समाज की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने छात्रा से मोबाइल को छीन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। घटना से माहौल तब गर्मा गया जबकि छात्रा ने रोते हुए अपने घर जाकर परिजनों को घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद देखते ही देखते आसपुर उपखण्ड तक पूरी बात फैलने से बड़ी संख्या में लड़की के समाजजनों का बनकोडा पहुंचना शुरू हो गया। घटना को लेकर बनकोडा गांव के ग्रामीण भी लामबंद हो गए। कुछ लोगों ने बनकोडा बस स्टैंड पर स्थित केबिन को आग के हवाले कर दिया। वहीं मकान में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। समाजजन आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। इसी बीच पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है। दूसरे दिन गुरुवार को गांव में शांति रही। पुलिस ने शांति समिति की बैठक के साथ ही अन्य प्रयास समझाइश व शांति व्यवस्था को लेकर किए। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है।
सुबह भी डटा रहा पुलिस बल
घटना की जानकारी पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
सूचना पर दोवड़ा पुलिस सहित जिले भर का जाप्ता मौके पर पहुंचा ओर काफी समझाइश के बाद मामले को शांत किया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से दूसरे दिन भी गांव में पुलिस तैनात रही।
Published on:
14 Sept 2023 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
