21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

VIDEO: पैंथर से दहशत , सीसीटीवी में कैद चहल कदमी

एक माह में अलग स्थानों में दिखे पैंथर

Google source verification

डूंगरपुर। वन रेंज आसपुर क्षेत्र में इन दिनों पैंथर जोड़े की चहल कदम बढ़ने से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों ने पैंथर की चहल कदमी को लेकर विभाग को सीसीटीवी व मोबाइल से वीडियो क्लिक कर बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इधर वन विभाग उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आमजन की सुरक्षा को लेकर पिंजरा लगाने की बात कर रहा है।

सोमवार रात्रि को वसुन्धर छोटी गांव में खेतों की तरफ जा रहे करणसिंह ने दो पैंथर को देखा तो उसके होश उड़ गए। वाहन की लाइट की रोशनी से दोनों पैंथर निकल गए। इतने में करणसिंह ने मोबाइल से वीडियो बनाया। इसी तरह 13 व 15 सितम्बर को झरियाणा झाबुआ वाडा मार्ग पर भी पैंथर को वीरेंद्र सिंह, नागेंद्रसिंह ने देखा था। क्षेत्र में वन्यजीव के भ्रमण के चलते लोग खेतों में जाने से कतरा रहे हैं। शाम होते ही घरों में दुबकना मजबूरी बना हुआ है। इसी तरह 2 सितंबर की रात को चुंडियावाड़ा के आदर्श कॉलोनी में गजेंद्रसिंह के मकान में एक पैंथर विचरण करता देखा गया था। गजेंद्र सिंह का परिवार अहमदाबाद में रोजगाररत है। पैंथर के विचरण का वीडियो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
इनका कहना
आसपुर वन रेंज के गांवों में वन्यजीव के विचरण की जानकारी मिली है। आमजन की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर पिंजरा व कार्मिक तैनात कर वन्यजीव को पकड़ने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। — हरिश्चंद्र सिंह बायडी, क्षेत्रीय वन अधिकारी आसपुर।

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़