20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

VIDEO: अवैध देशी कट्टे एवं कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई

Google source verification

डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत शनिवार को एक युवक को अवैध देशी कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि साबेला बाइपास रोड़ पर एक युवक देशी कट्टा लेकर खड़ा है, जो किसी भी राहगीर को डरा धमका सकता है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन देख युवक अस्पताल मोड़ की तरफ तेज गति से जाने लगा। जिस पर पुलिस ने घेरा देकर युवक को पकड़ा एवं नाम-पता सहित अन्य जानकारियां ली। युवक ने स्वयं का नाम बिछीवाड़ा के छापी का सुरेश पुत्र जीवा बरंड़ा बताया। तलाशी पर पेंट के पीछे के भाग में एक देशी कट्टा छुपा रखा था। पेंट की जेब की तलाशी लेने पर तीन जिंदा कारतूस 9 एमएम के मिले। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया है।

मौज शौक के लिए खरीदा था देशी कट्टापुलिस ने बताया कि युवक ने सात दिन पहले ही मौज शौक के लिए देशी कट्टा खरीदा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ ही कट्टा कहां से लिया था एवं इसके पीछे ओर कोई कारण तो नहीं रहा, इसकी भी जांच में जुटी हुई है। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहनलाल, कांस्टेबल सोहन सिंह, प्रहलाद सिंह, गोविंद सिंह शामिल रहे।

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़