21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में महिला चिकित्सक से बलात्कार

आरएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
महिला चिकित्सक से बलात्कार

महिला चिकित्सक से बलात्कार

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक से आरएएस अधिकारी की ओर से अश्लील फोटो खींचकर ब्लेकमैल कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा था। जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि प्रार्थिया एक चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है। कोविड में अप्रेल 2020 में उसकी ड्यूटी लगी थी। इस दौरान मुख्य सचिव दौरे पर आए थे। जहां आरोपी आरएएस अधिकारी भी मौजूद था। यहां सभी का एक ग्रुप फोटो लिया गया था। जिसे शेयर करने के लिए प्रार्थिया ने आरोपी आरएएस अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर दिया था।

आरोपी ने प्रार्थियों को फोटो शेयर किया और उसको मैसेज करने लगा। इस पर दोनों की फोन पर वार्तालाप होने लगी। इस पर आरएएस अधिकारी ने प्रार्थिया से इम्यूनिटी बूस्टर डोज मंगवाया। प्रार्थिया डोज लेकर सर्किट हाऊस पहुंची एवं इसे देकर वापस चली गई। इसके बाद आरोपी ने मई माह में फिर से प्रार्थिया को सर्किट हाऊस में बुलाया व अश्लील हरकत की। इससे वो गुस्सा होकर वहां से चली गई। बाद में आरोपी ने माफी भी मांगी। इसके बाद जून माह में आरोपी ने तबीयत खराब होने पर प्रार्थिया से खाना मंगवाया।

वो जब बरसात में खाना लेकर वहां पहुंची तो भीगने पर गीले कपड़े सुखाने वॉशरुम गई। इसके कुछ देर बाद वो घर चली गई। घर आने पर आरएस अधिकारी ने उसको घर व ऑफिस आने के लिए दबाव बनाया। वहां जाने पर उसको मोबाइल में अश्लील फोटो बताकर वायरल करने की धमकी दी। बाद में सर्किट हाउस में बलात्कार किया। जिले से अन्यत्र तबादले के बाद भी कई बार धमकाकर बलात्कार किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग