19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवेदन के लिए कतार

डंूगरपुर ।मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के परीक्षा आवेदन के अंतिम तीन दिन शेष रहते गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए उमड़े। सुबह से ही कम्प्यूटर संचालकों एवं बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का जुटना शुरू हो गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajit Shekhawat

Nov 27, 2015

dungarpur

dungarpur

डंूगरपुर ।मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के परीक्षा आवेदन के अंतिम तीन दिन शेष रहते गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए उमड़े। सुबह से ही कम्प्यूटर संचालकों एवं बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का जुटना शुरू हो गया था।

सुबह दस बजते-बजते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षार्थी पहुंचे। इससे कॉलेज के आसपास स्थित कम्प्यूटर संचालकों एवं बैंकों के बाहर परीक्षार्थियों की बड़ी-बड़ी कतारे लग गई। बस स्टैंड परिसर में स्थित बैंक के बाहर छात्र-छात्राओं की लम्बी-लम्बी दोपहर तक दिखी। परीक्षार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर के परीक्षा आवेदन जमा लिए जा रहे हैं। एक साथ तीन कक्षाओं के आवेदन भरवाए जाने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हो गए हैं। परीक्षा आवेदन के लिए दिन भी काफी कम मिले हैं।

इससे आवेदन करने के लिए पूरा दिन खपाने के बावजूद आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है।
छात्र-छात्राओं ने परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने तथा बैंकों में परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाने की मांग की है। इधर, संचालक भी विद्यार्थियों से मनमर्जी से पैसे वसूल रहे हैं।