
तलवाड़ा। कस्बे में गुरूवार रात एक बार फिर चोरों ने धावा बोला। चोर कुंवारिका माता मंदिर के पास स्थित किराणा की दुकान व एक सूने मकान से हजारों रूपए का माल व नकदी चुरा ले गए। इसके अलावा एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक भी चोरले उड़े।
चावल,दाल, तेल चुराया
किराणा दुकान के मालिक योगेन्द्र जैन ने बताया कि चोर चावल के दस कट्टे, दाल के पांच कट्टे सोयाबीन तेल के 15-15 केजी के 20 डिब्बे, विमल के दो कर्टन, सिगरेट के10 कर्टन ,बीड़ी का एक कर्टन, सुपारी के तीन कर्टन ,चाय पत्ती व काउंटर में रखे पच्चीस हजार रूपए ले गए। चोर दुकान के कागजात, बहियां, रिकार्ड भी चुरा ले गए। जैन ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के लिए चाबी निकाली तो शटर नीचे से कटा हुआ और आधा खुला हुआ पाया। बाद में दुकान खोली तो चोरी की पुष्टि हुई। उसने दीपावली को देखते हुए दो दिन पूर्व ही दुकान में माल भरा था।
चोरों ने किराणा की दुकान के पीछे सुरेश द्विवेदी के सूने मकान पर भी धावा बोला। द्विवेदी का परिवार बांसवाड़ा रहता है और ऎसे में मकान सूना पड़ा था। चोरो ने मकान का कोना कोना छान मारा। इस दौरान उनके हाथ चांदी के सिक् के, तीन हजार रूपए लगे। वे गैस की टंकी,रेग्यूलेटर भी ले गए। द्विवेदी ने बताया कि मकान पर बाहर लोहे की फाटक पर लगे ताले को तोड़ने के बाद चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ना चाहा लेकिन अंडर लॉक होने से चोरों ने दरवाजे का ऊपरी हिस्सा ही तोड़ दिया और अंदर घुस गए। तब प्रत्येक कमरे पर लगे ताले तोड़े। इसके बाद पूरे मकान की तलाशी ली। चोरो ने किचन में मसाले के डिब्बों की तलाशी ली और मसाले बिखेर दिए। बिस्तर पेटी की भी तलाशी ली । सैफ से चोरों ने लक्ष्मी पूजन के लिए चांदी के सिक्के व तीन हजार रूपए चुरा लिए।चोर समीप ही भगवती पुत्र कचरू जोशी की दुकान के बाहर रखी रखी बाइक भी चुरा ले गए
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
