20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच

पंचायतीराज चुनाव प्रक्रिया की खामियों के चलते हर बार ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक अपने ही पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान नहीं कर पाते। इस बार पंच-सरपंच नामांकन के एक सप्ताह बाद मतदान होना है, इसके बावजूद डाक मत पत्र का प्रावधान नहीं किए जाने से प्रदेश भर में चुनाव ड्यूटी में लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक मतदान से वंचित रहेंगे।

2 min read
Google source verification
हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच

हजारों कार्मिक नहीं चुन पाएंगे अपने पंच-सरपंच

लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। निर्वाचन आयोग भी हर चुनाव से पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलता है, लेकिन पंचायतीराज चुनाव प्रक्रिया की खामियों के चलते हर बार ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक अपने ही पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान नहीं कर पाते। इस बार पंच-सरपंच नामांकन के एक सप्ताह बाद मतदान होना है, इसके बावजूद डाक मत पत्र का प्रावधान नहीं किए जाने से प्रदेश भर में चुनाव ड्यूटी में लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों कार्मिक मतदान से वंचित रहेंगे।

प्रदेश में 9171 ग्राम पंचायतों में चार चरणों में चुनाव होने हैं। प्रदेश के 34525 बूथों पर मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने 65 हजार से अधिक कार्मिकों की सेवाएं अधिग्रहित की हैं। डूंगरपुर जिले की ३५३ ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच का चुनाव दो चरणों में होना है। जिले में कुल 983 मतदान बूथ हैं। प्रत्येक बूथ पर आरओ, पीआरओ, चार पीओ तथा सुरक्षा कर्मियों सहित औसतन 8 कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। इस हिसाब से तकरीबन 8000 कार्मिकों की ड्यूटी मतदान दल के रूप में रहेगी। इसके अलावा रिजर्व दल, निर्वाचन संबंधी अन्य प्रकोष्ठों में आदि कामों में भी कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। इनमें से ज्यादातर कार्मिक ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। यह कार्मिक अपनी ही पंचायत के पंच-सरपंच के निर्वाचन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि चरण बद्ध चुनाव के चलते इनमें से कुछ कार्मिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

निर्वाचन विभाग की ओर से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में तो डाक मत पत्र की व्यवस्था की जाती है, लेकिन पंच-सरपंच के लिए इसका प्रावधान नहीं है। इसका कारण यही रहता है कि पंच-सरपंच के लिए नामांकन एक दिन पहले होता है तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाती है। पहले से प्रत्याशी का निर्धारण नहीं होने से डाक मत पत्र भी नहीं बन पाते।


प्रदेश में इस बार पंचायतीराज चुनाव के तहत फिलहाल सिर्फ पंच-सरपंच के चुनाव हो रहे हैं। इसके चलते नामांकन प्रक्रिया और मतदान दिवस के बीच औसतन सप्ताह भर का अंतराल है। इससे कार्मिकों के लिए डाक मत पत्र की व्यवस्था के लिए पर्याप्त समय है, बावजूद निर्वाचन आयोग ने कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है। हालांकि उसके पीछे व्यावहारिक समस्या बताई जा रही है। पंच-सरपंच के मतों की गणना संबंधित ग्राम पंचायत में ही होनी है। ऐसे में डाक मत पत्रों की छटनी करना तथा उसे संबंधित पंचायत तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन विभाग को बड़ी संख्या में अतिरिक्त कार्मिकों की सेवाएं लेनी पड़ेगी। संभवतया इसी वजह से निर्वाचन विभाग ने प्रावधान नहीं किए।

आलोक रंजन, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर, डूंगरपुर


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग