डूंगरपुर

राजस्थान में ACB की कार्रवाई: हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा, प्रार्थी को बार-बार कर रहा था फोन

भ्रष्टाचार निरोधक दल उदयपुर की टीम ने रामसागड़ा थाना के एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

2 min read

डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक दल उदयपुर की टीम ने रामसागड़ा थाना के एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत ने बताया कि 23 अगस्त 2023 को माड़ा निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय गोपाल यादव ने एसीबी उदयपुर को एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रार्थी की गांव में जमीन है। पिता के मरने के बाद उसके परिजनों ने जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। इसको लेकर उसने 30 जुलाई को रामसागड़ा थाने में रिपोर्ट दी।

इसकी जांच हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव कर रहा था। प्रार्थी पर 13 अगस्त को हेड कांस्टेबल ने फोन किया और प्रार्थी के खिलाफ परिवाद आने को कहकर थाने पर बुलाया। इस पर प्रार्थी गया, तो मामले को निपटाने एवज में 20 हजार रुपए की मांग करने लगा। लेकिन, प्रार्थी ने रुपए नहीं होने को कहकर वहां से निकल गया। रुपए नहीं देने पर हेड कांस्टेबल प्रार्थी को परेशान करने लगा। वह प्रार्थी को बार-बार फोन करने लगा। आरोपी हेड कांस्टेबल ने 23 अगस्त को वापस प्रार्थी को फोन किया और दस हजार रुपए की मांग की। लेकिन, फिर से प्रार्थी ने मना कर दिया।

हेड कांस्टेबल ने प्रार्थी को 26 अगस्त को फोन किया और उसे अपने पुलिस क्वार्टर पर बुलाया। इस पर प्रार्थी गया। पुलिसकर्मी ने मामले को निपटाने के लिए चार हजार रुपए देने की मांग की। प्रार्थी तय की गई राशि देने के लिए राजी हो गया और उसने एक हजार रुपए तत्काल दे दिए। इसके बाद शेष राशि बाद में देने को कहा। इसके बाद प्रार्थी उदयपुर एसीबी कार्यालय गया और यहां उसने शिकायत दर्ज करवाई।

इस पर एसीबी ने रविवार को रिपोर्ट का सत्यापन करवाया। सत्यापन सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने अग्रिम टे्रप कार्रवाई आयोजित कर आरोपी को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने आरोपी के पास से कुल चार हजार रुपए बरामद किए।

Published on:
28 Aug 2023 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर