18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: करोड़ों में है राजस्थान की इस 8वीं पास महिला का सालाना टर्नओवर, पति का काम बंद होने के बाद शुरू किया Business

Varsha Teli Dungarpur: कौन कहता है कि घर की चारदीवारी में रहकर काम करने वाली एक बेहद कम पढ़ी लिखी महिला जरूरत आने पर घर से बाहर निकल कर काम नहीं कर सकती। कोशिश अगर शिद्दत से की जाए तो सब संभव है।

less than 1 minute read
Google source verification
varsha_teli_1.jpg

Inspiring Story Of Rajasthan's Women: कौन कहता है कि घर की चारदीवारी में रहकर काम करने वाली एक बेहद कम पढ़ी लिखी महिला जरूरत आने पर घर से बाहर निकल कर काम नहीं कर सकती। कोशिश अगर शिद्दत से की जाए तो सब संभव है। इस बात को साबित किया है डूंगरपुर के सागवाड़ा जिले की वर्षा तेली ने जो मात्र 8वीं पास हैं लेकिन न केवल खुद अपनी फैक्ट्री चला रही हैं बल्कि गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं। उनके बनाए हुए मसालों की डिमांड आज देश भर में है और वह यूएस में भी अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रही हैं।

वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम
वर्षा बताती हैं कि उनके साथ गांव की अन्य महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं। जिन्हें वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही हैं। उन्होंने कहा हम मसाले के साथ वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रहे हैं। यहां कपड़ों की फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्ट से रजाइयां और जैकेट भी बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें : success story: किसान का बेटा खेत में पढ़कर बना कॉलेज प्रोफेसर


3 करोड़ का टर्नओवर
वर्षा बताती हैं कि वह तेली समाज से हैं। उनके पति मुंबई में चाय की कैंटीन चलाते थे। सब ठीक चल रहा था कि कोविड आ गया और लॉकडाउन का असर उनके पति के काम पर पड़ा। ऐसे में वह अपने गांव सागवाड़ा आ गई। यहां उन्होंने अपना खानदानी काम शुरू कर दिया। यह वह समय था जब उन्होंने सोचा कि क्यों न मसाले बनाने का काम भी शुरू किया जाए और इसे मूर्त रूप देने की तैयारी कर ली। शुरुआत घर से की जब काम चल निकला तो फैक्ट्री शुरू कर दी। आज उनके बनाए प्रोडक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है।