
जयपुर-असारवा-जयपुर ट्रेन की गति बढऩे से समय में मामूली परिवर्तन आया है। ऐसे में ट्रेन के संचालन समय में फर्क नजर आएगा। जयपुर-असारवा ट्रेन के कुल संचालन समय में 100 मिनट की बचत होगी, वहीं असारवा-जयपुर ट्रेन के कुल संचालन समय में 55 मिनट की बचत होगी। समय में परिवर्तन 24 अप्रेल से लागू किया गया था।
यह बदलाव किया गया
- ट्रेन नम्बर 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रेल से अपने निर्धारित समय शाम 7.35 बजे के बजाय 1 घंटा 10 मिनट लेट चलेगी, जो 8.45 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 8.50 बजे के बजाय 30 मिनट पहले 8.20 बजे असारवा पहुंच रही है।
- इसी तरह से ट्रेन नम्बर 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रेल से असारवा से अपने निर्धारित समय शाम 6.45 बजे के स्थान पर 7.50 बजे प्रस्थान करेगी। पूर्व निर्धारित समय 7.35 बजे जयपुर पहुंच रही है।
मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में संशोधन
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस किए परिवर्तन से हिम्मतनगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 06.55/06.57 बजे, नान्दोल दाहेगाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07.52/07.54 बजे, सरदारग्राम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08.15/08.17 बजे कर 08.35 बजे असारवा स्टेशन पर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 24 अप्रेल से असारवा से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05.05/05.15 बजे कर 07.35 बजे जयपुर स्टेशन पहुंच रही है।
Published on:
25 Apr 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
