10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निविदा प्रक्रिया का विरोध

ग्राम पंचायतों में निर्माण सामग्री की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया को लेकर सरपंच संघ का विरोध जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 15, 2016

dungarpur

dungarpur

डूंगरपुर।ग्राम पंचायतों में निर्माण सामग्री की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया को लेकर सरपंच संघ का विरोध जारी है। सोमवार को दोवड़ा पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित निविदाओं का सरपंचों ने जमकर विरोध किया तथा निविदाएं नहीं होने दी। उधर, ठेकेदारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप टेण्डर कॉपी नहीं देने की शिकायत की।
पंचायत समिति दोवड़ा के तहत ग्राम पंचायत आंतरी, हीराता, डोजा एवं लोलकपुर में सोमवार को टेण्डर होने थे। सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल ननोमा के नेतृत्व में सभी पंचायतों के सरपंच अटल सेवा केंद्र आंतरी पहुंचे।

यहां निविदा प्रक्रिया का जमकर विरोध किया तथा टेण्डर क्रय समिति की बैठक भी स्थगित करा दी। कोलखण्डा सरपंच देवीलाल परमार, कहारी के राकेश रोत, कोलखण्डा पाल की सन्तोष परमार, पाल माण्डव के प्रकाश परमार, आंतरी के देवीलाल खराडी, डोजा के गटुलाल रोत, वलोता के कांतिलाल रोत, भोजाता का ओड़ा की ललीता देवी, पुनाली की मंजू परमार, हथाई की ममता ननोमा, ओडवाडिया की जशोदा अहारी, दोवडा की कल्पना परमार, सवगढ़ की उर्मिला अहारी, पाल वस्सी कमला देवी, खेमपुर के रामकृष्ण अहारी, धावडी की देवली तथा वस्सी खास की उषा कटारा आदि मौजूद थे।

कलक्टर को पत्र

इधर, निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेने गए ठेकेदारों ने बाद में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि उक्त पंचायतों में शुक्रवार को निविदाएं होनी थी, लेकिन वहां टेण्डर कॉपी तक नहीं दी गई। उन्होंने सरपंच की मांग को अनुचित बताते हुए टेण्डर प्रक्रिया जारी रखने की पैरवी की।