
Panther terror in Dungarpur, attack on two youths
जिस प्रकार प्रदेश की राजधानी में कुछ दिनों सै पैंथर ने आतंक मचा के रखा और लोगों के मन में दहशत भर दी। उसी प्रकार डूंगरपुर जिले की आसपुर रेंत के नालफला और आसपास के गांव में लोगों पैंथर के आतंक से भयभीत हैं।
आसपुर रेंज में लीलवासा ग्राम पंचायत के जसपुर नालफला में गुरुवार को पैंथर ने दो युवकों को जख्मी कर दिया। साथ ही बकरे का शिकार किया। घायल युवकों का बनकोड़ा पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया।घटना से क्षेत्रवासियों ने दहशत व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार नालफला में गुरुवार को सुरेश ननोमा (30) और मगन ननोमा (35) पसुर का नाका एनिकट के पास बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान पास ही स्थित वन क्षेत्र से मादा पैंथर दो शावकों के साथ आई तथा एक बकरे को दबोच कर जंगल की ओर भागने लगी। दोनों युवकों पर उस पर पथराव किया।
इस पर पैंथर दोनों पर लपकी तथा पंजे से वार कर घायल कर दिया। युवक साहस दिखाते हुए पथराव करते हुए पहाड़ी पर चढ़ गए। हो हल्ला सुनकर आसपास के खेतों पर मौजूद लोग एकत्र हो गए। इस पर पैंथर बकरे को उठाकर शावकों सहित वन क्षेत्र में ओझल हो गई।
सुरेश की पीठ और मगन के दोनों बाजु नाखून लगने से लहुलूहान हो गए। सूचना पर वनरक्षक शंकरलाल प्रजापत व केटल गार्ड नानजी कलासुआ भी वहां पहुंचे। घायलों का बनकोड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया। गांव के कांतिलाल, प्रताप, हीरालाल, बंशीलाल, नारायणलाल, सुरमाल आदि ने बताया कि मवेशियों के पानी पीने का मात्र यही एक गड्ढा होने से मजबुरीवश यहां लाना पड़ता है।
गांव से नाल फला के लिए आवागमन का भी यहीं एकमात्रा रास्ता होने से भी लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में हर समय खतरा बना रहता है। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि वन क्षेत्र वन्यजीवों का निवास स्थान है। उसके आसपास नहीं जाएं। साथ ही उन्होंने विशेष सावधानी बरतने की अपील की।
Published on:
16 Mar 2017 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
