
Goshala
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले की नौ तहसीलों के सौ गांवों के 20 हजार
गाय-भैंस का ब्यौरा ऑन लाइन हो जाएगा। इसके लिए इन पशुओं के कान में एक 12 डिजिट का टैग लगाया जाएगा। पशु पालन विभाग की श्वेत क्रांति योजना ( White revolution plan ) के तहत राजस्थान के दक्षिणी जिले डूंगरपुर के सौ गांवों मे उन्नत देशी नस्ल के हिमीकृत वीर्र्य से कृत्रिम गर्भाधान कर 20 हजार उन्नत नस्ल के वत्स पैदा किए जाएंगे। गर्भाधान के बाद गौ वंश व भैस वंश को 12 डिजिट के यूआईडी टैग लगा कर ऑन लाइन पंजीकरण किया जाएगा।इनका पूरा डॉटा हमेशा ऑन लाइन रहेगा।इसके लिए जिले के नौ तहसीलों के सौ गांवों का चयन किया जा चुका है।
प्रत्येक गांव में दो सौ पशुओं का निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कर उनकी
निगरानी रखी जाएगी। यदि किसी कारण से गर्भाधान निष्फल हो जाता है, तो दुबारा गर्भाधान किया जाएगा। उन्न्त नस्ल ( Improved breed ) से दुग्ध उत्पादन में दो से तीन गुणा तक बढ़ोत्तरी होगी। इससे किसान और पशु पालक दोनों को ही फायदा होगा। किसानों को अतिरिक्त आय बढ़ेगी।
नौ तहसीलों के सौ गांवों में हुआ चयन
कृर्षि कल्याण अभियान के लिए डूंगरपुर जिले की नौ तहसीलों के सौ गांवों
का चयन किया गया है। इसमें सागवाड़ा 25, झौंथरी तीन, साबला छह, डूंगरपुर छह, चिकली चार, बिछीवाड़ा छह, गलियाकोट 10, आसपुर 20 व सीमलवाडा कें 20 गांवों का चयन किया गया है। प्रत्येक गांव में दो सौ गौ वंश व भैंस वंश का निशुल्क सकारात्मक गर्भाधान किया जाएगा। चयनीत गांवों में अभियान के बैनर लगा कर पशु पालकों ( animal keeper ) को जागृत किया जाएगा।
नहीं हो सकेगी धांधली
इस अभियान में पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी। गर्भवती मादा पशुओं का पूरा डाटा ऑन लाइन रहेगा। 12 अंकों के युआाईडी टैग Uid tag लगाए जाएंगे। जैसे ही साफ्टवेयर पर 12 डिजिट का पंजीकरण नम्बर डालेंगे पशु का पूरा विवरण आ जाएगा। इसके बाद सरकार एेसे पशुओं का थर्ड पार्टी सर्वे करवाएगी। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सकारात्मक गर्भाधान करने पर गर्भाधान कर्ता को 50 रुपए व बच्चा पैदा होने पर 100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में जाएगी।इससे लक्ष्य शतप्रतिशत प्राप्त होने की संभावना रहगी।
- दुधारु पशुओं के अनुवांशिक उन्नयन के लिए जिले के सौ गांवों में बीस हजार गाय-भैंस का निशुल्क हिमीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान कर उन्नत नस्ल के वत्स पैदा किए जाएंगे। इससे उन्नत नस्ल के दुधारु पशु पैदा होंगे और पशुपालकों की आय बढ़ेगी।
जसंवत सिंह अहाडा, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, डूंगरपुर
Published on:
30 Nov 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
