4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस थाना क्षेत्र में घटना हुई वहां की पुलिस पर नहीं था भरोसा, अब दूसरे थाने को दी जांच..

बाघपुरा थाना के नैनबारां गांव में युवक का शव फंदे पर लटके मिलने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Police

Rajasthan Police

झाड़ोल (उदयपुर). बाघपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के नैनबारां गांव में पिछले दिनों एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटके मिलने के मामले में बुधवार को फलासिया थाना अधिकारी को मामले की जांच सौंपने एवं नामजद हत्या का मामला दर्ज करने के बाद मृतक के परिजन पांचवे दिन शव लेने के लिए तैयार हुए और फिर मृतक का अंतिम संस्कार किया।

बाघपुरा थाना पुलिस द्वारा बुधवार को हत्या मामला दर्ज करते हुए नामजद एफआईआर दर्ज की। इसमें लखमा पुत्र होमा, ङ्क्षपका पुत्री लकमा, लोकेश पुत्र लखमा, हरीश कुमार पुत्र वालजी, वारकी पत्नी लखमा खराड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा फलासिया थानाधिकारी को मामले की जांच सौंपने के बाद मृतक के परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए और मृतक का पांचवें दिन दाह संस्कार किया गया।

उल्लेखनीय है की पांच दिन पूर्व नैनबारां गांव में गोङ्क्षवद पुत्र रोशनलाल खराड़ी का शव लकमा पुत्र होमा के घर के नजदीक एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। सूचना पर बाघपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए झाड़ोल सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया था। जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने तथा नामजद मामला दर्ज कर अन्य पुलिस थाने से जांच की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया था, इसके बाद से समझाइस का प्रयास चल रहा था।

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाथद्वारा में इस अंदाज में हुआ स्वागत, देखे वीडियो...