18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

Rajasthan Election : डूूंगरपुर जिले में दोपहर एक बजे तक 38.73 प्रतिशत मतदान

Dungarpur Election News : मतदान केंद्रों पर लग रही मतदाताओं की कतारें

Google source verification

डूंगरपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मतदान दिवस पर जागरूक मतदाताओं ने सबसे पहले मतदान को प्राथमिकता दी। सुबह सात बजे से ही शहर सहित गांवों में बने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हुआ। हल्की ठंड के चलते कई स्थानों पर सुबह के समय मतदान धीमा रहा। सुबह करीब साढ़े नौ बजे के बाद से मतदान में तेजी आई। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही। जहां काफी देर इंतजार के बाद लोगों ने मतदान किया।

दोपहर एक बजे तक इतना मतदान
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर में दोपहर एक बजे तक 39.20 फीसदी मतदान हो चुका था। वहीं सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 38.72 फीसदी, आसपुर में 38.96 फीसदी और चौरासी में 38.01 फीसदी मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में दोपहर एक बजे तक कुल 38.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर जिले में 1017 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। फिलहाल जिले में शांतिपूर्ण मतदान की जानकारी है।