23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

भुवनेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव

भुवनेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव डूंगरपुर. जिले के यातनाम शिवालय भुवनेश्वर महादेव मंदिर का 54 कुण्डीय महायज्ञ एवं तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति गुरुवार को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ हुई। भुवनेश्वर महादेव के जयकारे के साथ ध्वजदण्ड एवं शिखर स्थापना हुई।

Google source verification

भुवनेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव


डूंगरपुर.
जिले के यातनाम शिवालय भुवनेश्वर महादेव मंदिर का 54 कुण्डीय महायज्ञ एवं तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति गुरुवार को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ हुई। भुवनेश्वर महादेव के जयकारे के साथ ध्वजदण्ड एवं शिखर स्थापना हुई।
तीन दिवसीय होमात्मक अतिरुद्र के तहत आचार्य मिनेश जोशी एवं बालकृष्ण जोशी के साथ ही156 विप्रवरों ने वैदोक्त विधिान से ५४ कुण्डों पर 108 यजमानों के माध्यम से आहुतियां समर्पित करवाई। साथ ही स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की न्यास विधि सहित गर्भ गृह में गणपति, पार्वती, कार्तिकेय,, भैरव, नन्दी, कच्छप, चण्ड, शिव पंचायतन देवता, दिशा देवताओं की प्रतिष्ठा करवाई।

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़