23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2023 में गुजरात के बाद अब मालवा से जुड़ जाएगा राजस्थान का यह इलाका

रीवा से असारवा साप्ताहिक ट्रेन की तैयारी, संभावना रविवार को रीवा से चलेगी और सोमवार को वापसी असावरा से

2 min read
Google source verification
indian railway train latest hindi news

indian railway train latest hindi news

मुकेश हिंगड़

अहमदाबाद-डूंगरपुर-असारवा नए ट्रेक पर नव वर्ष में एक साप्ताहिक ट्रेन मिलने की उम्मीद दिख रही है। रेलवे ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए है और ऐसी तैयारी है कि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में इसे शुरू किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन के लिए प्रस्ताव भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ सांसद ने प्रस्ताव दिया है। अगर ये ट्रेन शुरू होती है तो इस रूट से सीधे मध्यप्रदेश तक की सेवाएं भी मिल जाएगी।
रेलवे इस पर काम कर रहा है। दोनों सांसदों की मांग है कि उनके क्षेत्र को असारवा (अहमदाबाद) तक ट्रेन से कनेक्ट किया जाए। इसी के तहत रेलवे रीवा से उदयपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को असारवा तक करने की तैयारी कर रहा है। ये ट्रेन रीवा से रविवार को चलती है और वापसी में सोमवार को जाती है। रेलवे ऐसी तैयारी कर रहा है कि रीवा से सीधे ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन आने के बाद वहां नहीं रुके और आगे डूंगरपुर होकर असारवा चली जाए। अगले दिन वापस असारवा से चलकर उदयपुर होकर रीवा जाएगी। वैसे रेलवे 1 जनवरी 2023 से 25 जून 2023 तक इस ट्रेन को शुरू करने की तैयारी में है लेकिन रेलवे ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उनकी पूरी तैयारी है कि ये ट्रेन नव वर्ष में शुरू हो जाए।

इनका कहना है...
हमने डिमांड दी है कि रीवा साप्ताहिक को असावरा तक बढ़ाया जाए। साथ ही जयपुर-चित्तौडगढ़़-उदयपुर-डूंगरपुर-असावरा ट्रेन भी शुरू की जाए यह मांग भी है। उम्मीद है कि जल्द ये रेलगाडिय़ां शुरू हो जाएगी।

- सीपी जोशी, सांसद चित्तौडगढ़़

ट्रेन शुरू होती हैं, तो एमपी से कनेक्ट होगा
ये ट्रेन इस ट्रेक पर शुरू हो जाती है तो डूंगरपर क्षेत्र का मध्यप्रदेश के रीवा, कटनी, महादेवखेड़ी, रूठियाइ से तो राजस्थान के चित्तौडगढ़़, बूंदी से भी जुड़ाव हो जाएगा।

पत्रिका व्यू...
हमारे जनप्रतिनिधियों को भी जागना होगा

असारवा-डूंगरपुर-उदयपुर ट्रेक के शुरू होने के बाद से उदयपुर, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा के सांसद से लेकर राजसमंद की विधायक सक्रिय है कि इस रूट को उनके क्षेत्र से जोड़ा जाए। यहीं नहीं डूंगरपुर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। जनता में भी गुस्सा है कि ट्रेक शुरू हो गया लेकिन रेलगाडिय़ां नहीं चली। सबसे ज्यादा नाराजगी तो इस बात की है कि असारवा से जयपुर तक इस ट्रेक पर जिन रेलगाडिय़ों की घोषणा की वह अभी दिसम्बर खत्म होने वाला लेकिन शुरू नहीं हो सकी। हमारे जनप्रतिनिधयों को भी इस रूट पर घोषित रेलगाडिय़ां शुरू कराने और नई रेलगाडिय़ों को कनेक्ट करने के लिए आवाज बुलंद करनी चाहिए। रेलगाडिय़ों के साथ-साथ डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर संसाधन, सुविधाएं, पार्किंग और स्टाफ के लिए भी जनप्रतिनिधियों को अभी से अपनी बात रेलवे तक पहुंचानी चाहिए ताकि सुविधाएं मिलेगी तथा जनता को रेलगाडिय़ां शुरू होगी तो राहत मिलेगी।

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग