17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहन भागवत राजस्थान की धरा पर, देव दर्शन किए, तीर कमान भेंट किए

मोहन भागवत का स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
mohan_bhagwat.jpg

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत शुक्रवार को बेणेश्वर धाम पहुंचे। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए भागवत सीधे बेणेश्वर धाम आए। इस दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। बेणेश्वर धाम पहुंचने पर यहां साबला हरिमंदिर के महंत अच्युतानंद महाराज सहित बेणेश्वर शिवालय ट्रस्ट एवं धाम से जुड़े पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद भागवत ने यहां स्थित मंदिरों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, साथ ही महंत से धार्मिक चर्चा की। भागवत बेणेश्वर में वाल्मीकि मंदिर में जनजाति बंधुओं के साथ संवाद भी किया। भावगत अब भेमई गांव में रुकेंगे जहां पर अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पूर्व बेणेश्वर में बांसवाड़ा—डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा और विधायक गोपीचंद मीणा ने उनको तीर कमान भेंट कर अगवानी की।

अपराध, विवाद व छुआछूत मुक्त ग्राम हों - दिनेशचन्द्र

सागवाड़ा. अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन" कार्यक्रम के निर्विघ्न संपन्नता के लिए भेमई में सर्वप्रथम गणपति सहित समस्त देव आह्वान,भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय ग्राम विकास संयोजक दिनेशचंद्र ने बताया कि देश भर के सभी प्रशासनिक जिलों में प्रभात ग्राम तैयार हो चुके हैं, इसके लिए पूरे भारत में 500 ग्राम निश्चित हुए हैं। प्रभात ग्राम की कल्पना जिसमें अपराध मुक्त, विवाद मुक्त, छुआछूत मुक्त ग्राम हो ऐसे विषयों को लेकर इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होना होगा। कार्यशाला का मूल उद्देश्य है, देशभर में जैविक आधारित कृषि, धरती माता का संरक्षण, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, समाज में कुटुंब रचना, संस्कार, स्वदेशी एवं समरसता के भाव से युक्त प्रभात ग्राम। इसकी तैयार के लिए पंचशक्तियों का सहकार लिया जाना है, समाज में मातृशक्ति, सज्जनशक्ति, युवाशक्ति, धार्मिक शक्ति और संगठन शक्ति के द्वारा इस अवधारणा को पूरा करने हेतु ग्राम विकास के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग