
एएसपी ने दिखाई मानवीयता, बचाई दो जान
जख्मी युवकों को लेकर पहुंचे चिकित्सालय
डूंगरपुर. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने रविवार को अपनी ड्यूटी के अनुरूप कार्य को अंजाम देते हुए मानवीयता दिखाते हुई तड़पती हुई दो जिंदगियों को बचा लिया। आर्य रविवार रात को रतनपुर चौकी में निरीक्षण को गए थे। इस दौरान खबर मिली कि लेहणा घाटी पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया और इसमें सवार चालक सहित दो जने जख्मी हो गए। जानकारी मिलते ही आर्य मौके पर पहुंचे तो यहां पूरा मार्ग अवरूद्ध हो गया था और दोनों घायल सडक़ पर तड़प रहे थे।
इस पर एसीपी ने दोनों को उठाया और अपनी गाड़ी में रखा और स्वयं चिल्लाते हुए मार्ग को थोड़ा-थोड़ा खुलवाते हुए बिछीवाड़ा चिकित्सालय तक पहुंचे। यहां दोनों घायल शेख खान और अमानत खान का प्राथमिक उपचार कर इनको रेफर करने की व्यवस्था की। इस दौरान इनके कपड़ों पर भी खून लग गया, पर दोनों को समय पर चिकित्सा देकर जान बचाने में सफल रहे। आर्य ने कहा कि आमजन हादसे के बाद घायलों को जिम्मेदारी से चिकित्सालय पहुंचाए। पुलिस अब ऐसे लोगों का सहयोग ही करती है।
तीन साल से नहीं हो रहा इंटर केप्चर मशीन का उपयोग
वाहनों की तेज रफ्तार रोज युवाओं की सांसें छीन रही है। जिले की मुख्य सडक़ों से लेकर गली-कुचों में भी युवा तेज गति से वाहन चलाने से नहीं चूक रहे। पुलिस चौराहों पर निगरानी तो कर रही है, लेकिन आधुनिक उपलब्ध संसाधनों का उपयोग तक नहीं हो रहा है। यातायात पुलिस के वाहन में तीन साल से इंटर केप्चर लगा हुआ है, लेकिन यह सिर्फ धूल खा रहा है।
यह है इंटर केप्चर
यातायात पुलिस को लगभग तीन वर्ष विशेष वाहन आवंटित हुआ था। इसमें इंटर केप्चर मशीन भी लगा हुआ है। इसमें कैमरे लगे हैं, जो दूर से आने वाले वाहन को केप्चर करते हैं। विशेष मशीन से उसकी गति को पढ़ कर तत्काल प्रिंट आ जाती है। अमूमन पुलिस को देखकर वाहन की गति को कम कर देते हैं, लेकिन यह मशीन कैमरे की रेंज में आते ही गति केप्चर कर लेता है, इससे ऐसे वाहनधारियों को नजदीक आते ही रोककर कार्रवाई की जा सकती है।
Published on:
27 Mar 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
