पशु आहार की आड में पंजाब से गुजरात ले रहे थे शराब
अहमदाबाद हाइवे पर रतनपुर में डूंगरपुर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 401 कर्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया तो वे उस समय दंग रह गए जब पशु आहार के नीचे शराब के कर्टन पड़े थे। शराब को पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था। करीब 30 लाख रुपए कीमत की शराब के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि पशु आहार की आड में पंजाब से गुजरात के लिए शराब तस्करी की जा रही थी। जोधपुर नंबर के ट्रक रोका और चालक से पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस मामले में आरोपी जैतारण के सिणला निवासी हरिराम पुत्र दुर्गाराम देवासी को गिरफ्तार किया।