
यह है टैंगो, बिदक जाते हंै शराब की महक से
यह है टैंगो, बिदक जाते हंै शराब की महक से
रामसागड़ा थाने में चल रही है टैंगो की सेवाएं
डूंगरपुर. इन दिनों रामसागड़ा थाने में बेल्जियम शेफर्ड नस्ल का कुत्ता खासी चर्चा में है। करीब सात पहले आया यह टैंगो नाम का कुत्ता शराब के अवैध कारोबार के दो मामलों का खुलासा कर चुका है। भारत में इस नस्ल के कुत्ते सिर्फ पुलिस महकमे के पास ही है और हाल ही टैंगो डूंगरपुर पुलिस को मिला है। कुछ दिन बिछीवाड़ा थाने में रहने के बाद अब पिछले सात दिन से टैंगो गुजरात सीमा से सटे रामसागड़ा थाने में तैनात है। पुलिस ने इनका बखूबी उपयोग लिया और अपने काम में महारथ हासिल करने वाले टैंगों भी पुलिस की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है।
बड़े खटके हैं टैंगो के
टैंगो राजस्थान पुलिस को सीआईडी-सीबी ब्रांच से मिला है। यह बेल्जियम शेफर्ड नस्ल का कुत्ता है और इस नस्ल के कुत्ते सिर्फ पुलिस महकमे के पास ही है। इनका विशेष प्रशिक्षण बैंगलुरु में हुआ है। जिले में एक मात्र कुत्ता मिला है और इसे मादक पदार्थों व शराब तस्करी के रोकने के लिए विशेष प्रशिक्षित किया है। यह इनकी गंध को तत्काल पहचान जाता है और पुलिस कार्रवाई में बड़ी आसानी हो जाती है। टैंगो की देखरेख के लिए दो पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से लगाया गया है और वे इसके साथ लगातार रहते हैं। इसके पीछे हर रोज पांच सौ रुपए रखरखाव में औसतन खर्च होते हैं। सुबह शाकाहारी और प्रोटीन युक्त विशेष भोजन और शाम को ताजा मांस इसे हर रोज चाहिए। खटके इतने की मापदंडों के अनुरूप खाना नहीं होता है, तो वह इसको छूता तक नहीं है। ऐसे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
त्वरित कार्रवाई
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि टैंगो पुलिस का सहायक साथी बन गया है। चार दिन पहले वेड़ गांव में मारपीट की कार्रवाई में गए थे। यहां टैंगो को भी साथ ले गए। आते वक्त एक घर के बाहर टैंगो के तेवर और रूख बदल गया और वह अपना पैर जोर-जोर से पटकने लगा। इस पर इसके सारसंभाल कर रहे कार्मिकों ने बताया कि इस घर में सौ फीसदी शराब है। तलाशी ली तो बड़े पैमाने पर शराब मिली। दो दिन पूर्व गैंजी में कार्रवाई के दौरान टैंगों संदिग्ध के मकान के बाहर रूक गया। यहां भी बड़ी मात्रा में शराब मिली। यकीनन गुजरात सीमा से सटे इस थाने में टैंगो बेहद काम का है। हम उसका पूरा उपयोग करके शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई करेंगे।
रामसागड़ा गुजरात से सटा थाना है। थानाधिकारी टैंगो का पूरा उपयोग ले रहे हंै। इससे पुलिस कार्रवाई में मदद मिल रही है। अब शराब तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हंै और टैंगो इनका काट है।
शंकरदत्त शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
Published on:
25 Sept 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
