24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर-अहमदाबाद टे्रक तैयार, बस अब सीआरएस की मुहर का इंतजार

अहमदाबाद-उदयपुर आमान परिवर्तन का मामला, 290 किलोमीटर में से 210 किलोमीटर का कार्य पूर्ण, उदयपुर मार्ग पर चांदला से डूंगरपुर का कार्य शेष

3 min read
Google source verification
train_8.jpg

,,

डूंगरपुर. करीब एक दशक से संभाग की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी परियोजना अहमदाबाद-उदयपुर वाया डूंगरपुर आमान परिवर्तन योजना अंतिम चरण में पहुंच गई है। अहमदाबाद से उदयपुर तक के कुल 290 किलोमीटर के इस टे्रक का अधिकांश कार्य पूर्ण हो गया है। खासकर डूंगरपुर से अहमदाबाद तक के 170 किलोमीटर का ट्रेक पूर्ण हो गया है। स्थितियां यह है कि इस ट्रेक पर आज ट्रेन दौड़ाई जा सकती है। पर, इस ट्रेक का उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) का अंतिम निरीक्षण होना शेष है। संभावना जताई जा रही है कि डूंगरपुर-अमदाबाद ट्रेक कार्य समाप्ति की अंतिम समय सीमा मार्च 2020 है। अत: इससे पूर्व ही निरीक्षण संबंधित औपचारिकता पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद टे्रन चलाई जा सकती है।

इतना कार्य हुआ पूर्ण
उदयपुर से अमदाबाद आमान परिवर्तन परियोजना में उदयपुर से हिम्मतनगर वाया डूंगरपुर तक का कार्य उत्तर पश्चिमी रेलवे अंतर्गत है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अहमदाबाद से हिम्मत नगर के टे्रक का कार्य पहले ही पूर्ण हो गया है और यह करीब 85 किलोमीटर का हिस्सा था। अब शेष हिम्मतनगर से डूंगरपुर का करीब 95 किमी का कार्य भी पूर्ण हो गया है। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने सीआरएस निरीक्षण की औपचारिकता कर दी है। उनकी निरीक्षण रिपोर्ट 'ओकेÓ आते ही अहमदाबाद से डूंगरपुर तक टे्रन शुरू हो सकती है।

उदयपुर से डूंगरपुर में लगेगा समय
उदयपुर से डूंगरपुर के टे्रक की कुल दूरी मोटा-मोटा 110 से 115 किलोमीटर है। इसमें भी उदयपुर से खारवा-चांदला तक टे्रक पूर्ण हो गया है। खारवा से डूंगरपुर का टे्रक सुरंग (टनल) होने से देरी लग रही है। मार्च 2020 तक 40 किलोमीटर का कार्य पूर्ण करना प्रस्तावित किया है। शेष 40 किलोमीटर का ट्रेक की अंतिम डेट लाइन दिसम्बर 2020 तय की है। ऐसे में उदयपुर से अहमदाबाद टे्रन से सफर का सपना एक जनवरी 2021 से पहले पूर्ण होना संभव नहीं है।

उदयपुर से अहमदाबाद में यह आएंगे स्टेशन
उदयपुर से उमरड़ा, खारवा (चांदला), जावर, पाडला, जयसमंद, सुरखण्ड का खेड़ा, सेमारी, कुण्डलगढ़, ऋषभदेव, कोटाणा होते हुए टे्रन डूंगरपुर पहुंचेगी। यहां से अहमदाबाद का रुट पकडऩे पर सालाशाह थाणा, भावनाथ, बिछीवाड़ा, जगाबोर, लुसाडिय़ा, शामलाजी रोड, सुणोक, रायगढ़ रोड, वीरावारा होते हुए हिम्मतनगर पहुंची। यहां से असारवा जंक्शन होते हुए टे्रन अहमदाबाद पहुंचेगी।

अधिकतम 110 किमी की रफ्तार
रेलवे के निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल टे्रक आगामी 20 वर्षों को ध्यान में रख बना है और इस पर अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति रफ्तार की गति से ट्रेन चल सकेगी। इस हिसाब से उदयपुर से डूंगरपुर का सफर अधिकतम दो घंटे एवं डूंगरपुर से अहमदाबाद का सफर ढाई से तीन घंटे में हो जाएगा।

जिलेवासियों को मिलेगी राहत
डूंगरपुर के सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा और जिला मुख्यालय सहित बांसवाड़ा के घाटोल, तलवाड़ा, परतापुर आदि क्षेत्रों से रोजाना बहुतायात संख्या में लोग रोजगार, स्वास्थ्य सहित सामग्री खरीदारी के लिए अहमदाबाद जाते हैं। डूंगरपुर से अहमदाबाद के लिए प्रति सवारी बस से जाने पर चार से पांच घंटे के बोझिल सफर की एवज में रोडवेज 146 रुपए तो निजी ट्रॉवेल्स 100 से सवा सौ रुपए लेती हैं। लेकिन, डूंगरपुर से अहमदाबाद टे्रन शुरू होने पर समय की बचत के साथ ही रुपए की भी बचत होगी। अमूमन 40 से 50 रुपए में यात्री सीधे अमदाबाद पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही उदयपुर से डूंगरपुर अप-डाउन करने वाले कार्मिकों एवं विद्यार्थियों की समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

फेक्ट फाइल
उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर परियोजना की बजट में घोषणा : 2008
डिटेल एस्टीमेंट (विस्तृत तकमीना) स्वीकृति : 2010
कार्य निविदा : 2011
कार्य शुरू : दिसम्बर 2011 से जनवरी 2012
कुल बजट : 1225 करोड़ रुपए
बजट खर्च : 950 करोड़ रुपए
कार्य समाप्ति अंतिम डेट लाइन : दिसम्बर 2020

इनकी भूमिका रही थी अहम
डूंगरपुर में आजादी के वर्षों बाद भी मीटर गेज ही लाइन थी। ऐसे में डूंगरपुर से अहमदाबाद या उदयपुर जाने के लिए पूरे 24 घंटे में दो ही गाडिय़ां मिलती थी। इसमें भी सफर छह से सात घंटे का हुआ करता था। आमान परिवर्तन की योजना स्वीकृति में तत्कालीन समय में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ ने अहम भूमिका निभाई थी। लगातार दबाव के चलते केन्द्र सरकार ने आमान परिवर्तन की घोषणा की।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सामने आया सच
गत दिनों सोशल मीडिया पर टे्रन व्हिसल के साथ तेज गति से ट्रेन चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। लोगों ने इसे आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होकर ट्रायल होना बताया था। पत्रिका ने इसकी पड़ताल की। इसमेें सामने आया कि यह वीडियो उदयपुर से खारवा-चांदला का है। 25 किलोमीटर के इस ट्रेक का कार्य पूर्ण होने पर 15 जनवरी 2020 को सीआरएस निरीक्षण के दौरान का है।

अधिकारी ने कहा...
. अहमदाबाद से डूंगरपुर का टे्रक तैयार कर लिया है। सीआरएस का निरीक्षण होना शेष है। उदयपुर से डूंगरपुर के ट्रेक को भी तय डेट लाइन में पूर्ण कर लिया जाएगा।
- आर.एन. जाट उप मुख्य इंजीनियर, निर्माण, उत्तर पश्चिमी रेल्वे

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग