24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : मंत्री व विधायक का पुतला पेड़ पर, बना कौतुहल, आते-जाते लोग हंसकर पूछते रहे ये क्या है?

शेड्यूल एरिया संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को निकाली गई थी रैली, संगठन की ओर से टीएडी मंत्री मीणा और बागीदौरा विधायक के पुतले को सभा के बाद बांध दिया था पेड़ पर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Nov 16, 2016

Video : Ministers and MLAs mannequin hanged on tre

Video : Ministers and MLAs mannequin hanged on tree, people are laughing and asking what is it?

शेड्यूल एरिया संघर्ष समिति की ओर से निकाले गए जुलूस और सभा के बाद टीएडी मंत्री नंदलाल मीणा और बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधायक महेंद्रजीतसिंह मालवीया के पुतले को कलक्ट्री के बाहर पेड़ पर बांध दिया गया था।

जो बुधवार को वहां से गुजरने वाले लोगों क लिए कौतुहल का विषय बना रहा। व्यस्तम क्षेत्र होने के कारण वहां पूरे दिन लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इसलिए भी मखौल उड़ाने वाले लोगों की संख्या भी काफी बनी रही।

Read More : डूंगरपुर : मंत्री और विधायक के पुतले को गधे पर बिठा कराया नगर भ्रमण, जलाया नहीं, कलक्ट्री पर बांध दिया, बोले - रोज मारेंगे लाठियां


गौरतलब है कि शेड्यूल संघर्ष समिति की ओर से गत दो वर्ष से विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। इस कारण प्रदर्शन के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर समिति की ओर से रैली निकाली गई थी।

जिसमें टीएडी मंत्री मीणा और बागीदौरा विधायक मालवीया के पुतलों को गधे पर बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया था। साथ ही कलक्ट्री परिसर के बाहर हुई सभा के बाद पुतलों को जलाने के बजाय उन्हें वहीं, पेड़ पर बांध दिया गया था। जो बुधवार को भी उसी स्थान पर बंधा रहा। आप का बताते चलें कि उक्त पेड़ के पास में ही समिति की आेर से प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image