7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में गर्मी के हालात, पेयजल की बूंद-बूंद के लिए किल्लत

12 दिनों में नहीं आया पानी

2 min read
Google source verification
photo

photo

सर्दी में गर्मी के हालात, पेयजल की बूंद-बूंद के लिए किल्लत

पाइप लाइन टूटने से बह गया सडक़ पर

पुनाली. गांव के लोग सर्दी में गर्मी के हालातों में जीवन यापन कर रहे हैं। गांव में पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पुरे माह में गांव में दो से तीन बार ही पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 12 दिनों से किसी मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है। शुक्रवार सुबह विभाग ने पानी की आपूर्ति दी। पर, जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने ही एक निजी टेलीकॉम कंपनी के चालू कार्य के कारण मुख्य पाइप लाइन टूटी हुई है। इससे पुरा पानी सडक़ पर ही बह गया।
टूटा सब्र का बांध
व्यर्थ पानी बहने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया और सभी जलदाय विभाग के आगे टूटी पाइप लाइन के पास पहुच गई। विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया।
विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। मौके पर ही विभाग के कार्मिकों को बुलाकर पाइप लाइन ठीक करवाई। ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। गांव के यशवंत जोशी ने बताया कि गांव की पेयजल आपूर्ति की लाइने ४० वर्ष पुरानी हो गई है। इसके कारण पेयजल आपूर्ति की समस्या स्थायी बनी हुई है। इस संबंध में पिछले लम्बे समय से लगातार शिकायत की जा रही है। पर, विभाग की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। इस बारे में विभाग के कनिंष्ठ अभियंता प्रकाश खराड़ी ने कहा कि वर्तमान में पुनाली में पेयजल की आपूर्ति सोमकमला से की जा रही है। वहां से पानी नियमित नहीं आ रहा है। इससे समस्या आ रही है। वर्तमान में पुनाली के पेयजल का स्थाई स्त्रोत नागेला तालाब के कुएं में गंदा पानी है। इससे जलापूर्ति नहीं हो सकती है। कुछ दिनों बाद ही समस्या का स्थायी समाधान होगा।