
सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook अब ऐसा गजब का फीचर लेकर आई है जिससें आपको यह पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति आपकी फोटो कहां यूज कर रहा है। ऐसे में आपकी फोटो को चुराकर उसका गलत इस्तेमाल करने पर लगाम लगेगी। यह गजब की सर्विस फेसबुक की अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने की कोशिश का नतीजा है। इसके अलावा फेसबुक अब कुछ और नए फीचर्स भी जोड़ रहा है। इसी के तहत अब फेसबुक ने यह नया और शानदार फीचर पेश किया है।
पता चल जाएगी कहां यूज हो रही है फोटो
फेसबुक के इस फीचर के तहत आपको इस बात का पता लग जाएगा कि कौन व्यक्ति आपकी फोटो का इस्तेमाल कर रहा है और किस फेसबुक आईडी और पेज पर अपलोड कर रहा है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही निजी तस्वीरों के मिसयूज के इस्तेमाल पर सवाल उठाया था। Facebook ने अब यह नया फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश किया है जिससे यूजर्स अपनी फोटो की सुरक्षा कर सकते हैं।
इस तकनीक पर काम करता है नया फीचर
Facebook का यह नया फीचर फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक पर काम करता है। इस वजह से जब कोई आपको बिना टैग किए आपकी फोटो अपलोड करता है तो आपके पास फेसबुक की ओर से एक नोटिफिकेशन आएगा। इसमें आपसे ये पूछा जाएगा कि क्या अपलोड हुई फोटो में आप भी हैं और अगर हैं तो आप उस फोटो को फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद यदि आप फोटो को शेयर करने से रोकना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं और अगर चाहें तो खुद को उस फोटो में टैग भी कर सकते हैं।
आईडेंटिटी मैनेज करने में मदद
फेसबुक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वो नया टूल लेकरआ रही है जो फेस रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करते हुए यूजर्स को उनकी आईडेंटिटी मैनेज करने में मदद करता है। पिछले काफी समय से इसकी टेस्टिंग चल रही थी और अब इसे मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद पेश किया गया है।
Published on:
22 Dec 2017 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allदुनिया अजब गजब
ट्रेंडिंग
