27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब का फीचर! कौन कहां यूज कर रहा है आपकी फोटो बता देगा Facebook

Facebook का यह गजब का फीचर बता देगा कि आपकी फोटो कौन और कहां यूज कर रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 22, 2017

facebook

सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook अब ऐसा गजब का फीचर लेकर आई है जिससें आपको यह पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति आपकी फोटो कहां यूज कर रहा है। ऐसे में आपकी फोटो को चुराकर उसका गलत इस्तेमाल करने पर लगाम लगेगी। यह गजब की सर्विस फेसबुक की अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने की कोशिश का नतीजा है। इसके अलावा फेसबुक अब कुछ और नए फीचर्स भी जोड़ रहा है। इसी के तहत अब फेसबुक ने यह नया और शानदार फीचर पेश किया है।

पता चल जाएगी कहां यूज हो रही है फोटो
फेसबुक के इस फीचर के तहत आपको इस बात का पता लग जाएगा कि कौन व्यक्ति आपकी फोटो का इस्तेमाल कर रहा है और किस फेसबुक आईडी और पेज पर अपलोड कर रहा है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही निजी तस्वीरों के मिसयूज के इस्तेमाल पर सवाल उठाया था। Facebook ने अब यह नया फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश किया है जिससे यूजर्स अपनी फोटो की सुरक्षा कर सकते हैं।

इस तकनीक पर काम करता है नया फीचर
Facebook का यह नया फीचर फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक पर काम करता है। इस वजह से जब कोई आपको बिना टैग किए आपकी फोटो अपलोड करता है तो आपके पास फेसबुक की ओर से एक नोटिफिकेशन आएगा। इसमें आपसे ये पूछा जाएगा कि क्या अपलोड हुई फोटो में आप भी हैं और अगर हैं तो आप उस फोटो को फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद यदि आप फोटो को शेयर करने से रोकना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं और अगर चाहें तो खुद को उस फोटो में टैग भी कर सकते हैं।

आईडेंटिटी मैनेज करने में मदद
फेसबुक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वो नया टूल लेकरआ रही है जो फेस रिकॉग्निशन तकनीक पर काम करते हुए यूजर्स को उनकी आईडेंटिटी मैनेज करने में मदद करता है। पिछले काफी समय से इसकी टेस्टिंग चल रही थी और अब इसे मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद पेश किया गया है।