27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब की फैशन! पेट पर ही लगवा लिए बटन!

आजकल टैटू बनवाना एक ट्रेंड है लेकिन कई लोगों ने इनको अनोखे तरीकों से बनाया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 24, 2017

tattoo

आज के समय लोगों में दिनों टैटू बनवाने का ट्रेंड जबरदस्त रूप से है। लोग अपनी मर्जी के अनुसार अनोखे तरह के टैटू बनवाकर दूसरों के बीच आकर्षण का केंद्र बनने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब लोग ऐसे भी टैटू बनवाने लगे हैं जिनको देखकर आपको अपनी आखों पर यकीन ही नहीं होगा कि ये टैटू है या फिर हकीकत। टैटू के प्रति दीवानगी में लोग ऐसे टैटू बनवा रहे हैं जो ऐसे लगते हैं जैसे उनकी बॉडी में ऐसे परिवर्तन हकीकत के लगते हैं।

टैटू देख होता है कन्फ्यूजन
जिसमें देखने वाले को ये कन्फ्यूजन होता है कि ये सच है या झूठ। लेकिन अब बॉडी आर्ट को 3 डी टेक्नोलॉजी के जरिए शरीर पर बनवाने के लिए एक खास तरह की इंक का यूज किया जा रहा है। ऐसे में 3डी टेक्नोलॉजी का टैटू में इस्तेमाल अब धड़ल्ले से हो रहा है जिनको देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है।

3डी टेक्नोलॉजी के टैटू
इस इंक से टैटू आर्टिस्ट ऐसा रियलिस्टिक क्रिएशन कर रहे हैं जिससे ऐसा लगता है कि किसी ने अपने पेट पर ही बटन लगवा लिए हैं तो कोई ऐसे टैटू सिर पर बनवाता है जैसे ईंटे चुनी गई हों। वहीं, घुटनों पर ऐसे टैटू भी बन रहे है जैसे वो फट गया हो। वहीं, बॉडी पर आंख जैसा टैटू बनवाते हैं जैसे वो हकीकत हो।


चीनियों ने बनाया गजब का कपड़ा! पहनते ही गायब हो जाता है इंसान
अब वो दिन दूर नहीं जब लोग गायब करने वाले कपड़े पहनने लगेंगे। जी हां, यह कोई शगूफा नहीं बल्कि हकीकत है जिसको चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया है। क्योंकि विज्ञान के इस युग में असंभव कुछ भी नहीं रहा है। ऐसे में अब इंसान को गायब करने वाला कपड़ा क्रांतिकारी साबित होगा। इस बात को चीन के एक बेव यूजर ने शेयर किया है। चेन नाम के इस चीनी व्यक्ति ने तकनीक से एक ऐसा अनोखा कपड़ा बनाया है, जिसको ओढ़ते ही या पहनते ही इंसान पूरी तरह से गायब हो जाता है। इस तकनीक तो क्वॉन्टम ऑफ इनविजिबिलिटी क्लॉक कहा गया है। इसके पीछे आने के बाद इंसान पूरी तरह से गायब हो जाता है। इसमें यह खास बात ये है कि उस इंसान के बैकग्राउंड की सारी चीजें पहले की तरह दिखाई देती हैं।