5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में है 53,063 रावण और 23,182 मंदोदरी

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज हैं 2,526 दशानन नाम वाले मतदाता

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 22, 2015

Ravan and mandodari

Ravan and mandodari

नई दिल्ली। मर्यादा पुरूषोत्तम राम को
आदर्श मानने वाले भारत में 53,063 रावण रजिस्टर्ड हैं। यह आंकड़ा कपोल कल्पित नहीं,
बल्कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज ऎसे मतदाताओं का है, जिनके नाम
रावण हैं। रावण की पत्नी मंदोदरी के नाम वाली महिलाओं की संख्या भी पूरे देश में
23,182 है। वेबसाइट पर रामायण के पात्रों को सर्च किया तो 1575 कुम्भकर्ण भी मिल
गए। दशानन नाम के भी 2,526 लोग दर्ज हैं।


"रावण" फैमिली
रावण-
53,063
दशानन- 2,526
मंदोदरी- 23,182
मेघनाद- 10,153
इन्द्रजीत-
84,599
कुम्भकर्ण- 1,575
विभीषण- 10,698

राजस्थान में 757 रावण, 5
कुंभकर्ण
राजस्थान की बात करें तो यहां 757 वोटर रावण नाम वाले हैं। वहीं 184
महिलाएं ऎसी हैं, जिनका नाम मंदोदरी है। कुम्भकर्ण नाम वाले पांच मतदाता मिले।
इनमें तीन हनुमानगढ़, दो गंगानगर के हैं। मेघनाद को इन्द्रजीत भी कहा जाता है।
इन्द्रजीत नाम वाले राज्य में 4,761 लोग हैं।

"अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी - यहाँ क्लिक करें"

ये भी पढ़ें

image