अभिषेक मिश्रा जब नौ नवंबर की शाम गायब हुआ था। घर नहीं लौटने की सूचना मुझें उस समय मिली जब 10 नवंबर को नागपुर जा रहा था। इसके बाद 23 दिसंबर को हत्या कर शव दफनाने की सूचना मिली। मेरे सामने ही पांच मजदूरों ने खुदाई कर शव गड्ढे से बाहर निकला। हत्या क्यों की गई नहीं मालूम, लेकिन अभिषेक संपन्न परिवार से था रुपए का लेनदेन भी एक कारण हो सकता है।