24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई की आरती सुब्रमण्यम बनी टाटा समूह में चीफ डिजिटल ऑफिसर

भिलाई में पली-बढ़ी आरती सुब्रमण्यम को टाटा समूह में बड़ी जवाबदारी मिली है। उन्हें टाटा संस का चीफ डिजीटल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jul 22, 2017

Bhilains Aartiwill next Chief Digital Officer of t

Bhilains Aarti subramaniam will next Chief Digital Officer of tata group

भिलाई.
भिलाई में पली-बढ़ी आरती सुब्रमण्यम को
टाटा समूह
में बड़ी जवाबदारी मिली है। उन्हें टाटा संस का चीफ डिजीटल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। आरती को इससे पहले 12 मार्च 2015 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) में निदेशक नियुक्त किया गया था। टीसीएस की बोर्ड में पहुंचने वाली वह अब तक की पहली महिला निदेशक हैं। अगस्त में वह अपनी यह नई जवाबदारी संभाल लेंगी।


पूरी स्कूली पढ़ाई भिलाई से हुई

आरती भिलाई की उस दूसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिनकी पूरी स्कूली पढ़ाई यहां हुई। उनके पिता आरबी सुब्रमण्यम ने भिलाई स्टील प्लांट के स्थापना काल में 1957 में अपनी सेवा की शुरूआत की थी और 1986 में कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से चीफ सुप्रिंटेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।


यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट

आरती ने 1985 मेें सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-4 से 12 वीं के बाद एनआईटी वारंगल में दाखिला ले लिया था। पश्चात अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की। आरती वर्तमान में अपनी मां पार्वती सुब्रमण्यम के साथ चेन्नई में रहती हैं।


ग्लोबल टेक्नालॉजी सेक्टर में 26 साल का अनुभव

आरती को ग्लोबल टेक्नालॉजी सेक्टर में 26 साल का अनुभव है और उन्होंने टीसीएस से अपनी सेवा की शुरूआत करते हुए स्वीडन, कनाडा और अमेरिका में कंपनी की ओर से विविध जवाबदारियों को कुशलता से निभाया है। बड़े पैमाने के टेक्नालॉजी प्रोजेक्ट खास कर ऑपरेशन और प्रोग्राम मैनेजमेंट के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही हैं।