डीएसपी ट्रैफिक सतीश कुमार ठाकुर एंबुलेंस के आगे-आगे ख्ुाद चलते हुए ग्रीन कॉरिडोर की मॉनिटरिंग कर रहे थे। मॉडल टाउन हनुमान मंदिर के सामने चौक, केपीएस तिराहा, नेहरू नगर चौक, कोसानाला मिडिल कट, सुपेला चौक, पॉवर हाउस ओवरब्रिज चौक, खुर्सीपार के दोनों तिराहा से लेकर भिलाई-तीन, चरोदा और कुम्हारी तक सभी चौराहों और मिडिल कट्स पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की गई। दुर्ग जिला सीमा पार करते ही कुम्हारी के बाद टै्रफिक डीएसपी रायपुर राकेश बघेल इसी तरह अपने क्षेत्र में रास्ता क्लियर रखे हुए थे। वहां से रायपुर माना एयरपोर्ट ले गए। राजनांदगांव के आयुष खंडेलवाल, वासु चौधरी, श्रेणिक जैन, श्रेया खंडेलवाल और रिदम जैन 4 जनवरी को भिलाई की ओर आ रहे थे।