16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल उत्पादन का सपना अब होगा पूरा

बीएसपी ने तय किया एक और मील का पत्थर। नवनिर्मित यूनिवर्सल रेल मिल की रिहीटिंग फर्नेश शुरू। वित्त वर्ष बीतने से पहले एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ाया कदम।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Mar 25, 2016

BSP Rail Mill Plant

BSP Rail Mill Plant

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र अब जल्द ही विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल पैनल का उत्पादन शुरू करेगा। शुक्रवार को बीएसपी के सीईओ एस चंद्रसेकरन ने रिहीटिंग फर्नेस को प्रज्वलित किया। रेलवे से बीएसपी को लांग रेल का बड़ा आर्डर मिला हुआ है। बीएसपी के प्रोजेक्ट की महती परियोजना के तहत महत्वपूर्ण इकाई नवनिर्मित यूनिवर्सल रेल मिल की रिहीटिंग फर्नेस के निर्माण की गतिविधिया पूर्ण वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले कर लिया गया है। यह रिहीटिंग फर्नेस नवनिर्मित यूनिवर्सल रेल मिल को वह हॉट ब्लूम्स उपलब्ध करवाएगा।

प्रज्ज्वलित किया रिहीटिंग फर्नेस
बीएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने शुक्रवार को दोपहर बाद इस रिहीटिंग फर्नेस को प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एलटी शेरपा, कार्यपालक निदेशक (खदान-रावघाट) पीके सिन्हा, कार्यपालक निदेशक (खदान) एसके साहा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) पीएस भदौरिया, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) आरके राठी, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) आरएस चतुर्वेदी एवं महाप्रबंधक मौजूद थे।

76 करोड़ की परियोजना
रिहीटिंग फर्नेस का निर्माण टर्न-की आधार पर करीब 76 करोड़ की लागत से किया गया है। इस काम को मेसर्स ग्लिनडर्स अरबूथनॉट एंड कंपनी लिमिटेड (एमआईसीसीओ डिवीजन) ने किया है। इस फर्नेस के लिए तकनीक उपलब्ध कराने और आयातित उपकरणों के आपूर्तिकर्ता मेसर्स एंड्रिट्ज मेटल्स, (यूएसए) और ऑटोमेशन भागीदार मेसर्स एंड्रिट्ज टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड हैं।

उत्पादन क्षमता 230 मिलियन टन प्रति घंटा
यह फर्नेस भिलाई इस्पात संयंत्र की पहली वॉकिंग बीम टाइप फर्नेस है। इस फर्नेस की उत्पादन क्षमता 230 एमटी प्रति घंटा है। यह अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर निर्मित की गई है, जिससे उत्पादन के दौरान सर्वश्रेष्ठ तकनीकी आर्थिक सूचकांक प्राप्त होगा। इसके लिए सिविल कार्य और स्ट्रक्चरल शेड का कार्य नॉन टर्न-की आधार पर मेसर्स एचएससीएल ने किया है।

इन विभागों की रही अहम भूमिका
फर्नेस को प्रज्ज्वलित करने के लिए बीएसपी के प्रोजेक्ट मिल्स जोन के साथ-साथ बीएसपी के विभिन्न विभागों ने अलग-अलग समय पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनमें प्रमुख रूप से रेल मिल, एसएमएस-2, टी एंड डी, जल प्रबंधन विभाग, ऊर्जा प्रबंधन विभाग, एमआरडी, प्लांट गैरेज, प्रोजेक्ट-कमर्शियल, आईएटीआरएस, उपयोगिताएं एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग आदि शामिल हैं।

रेल वेल्डिंग प्लांट तैयार
भिलाई इस्पात संयंत्र का नया रेल वेल्डिंग प्लांट भी पूर्ण होने की स्थिति में है। जिसे फ्रांस की कंपनी तैयार कर रही है।

ये भी पढ़ें

image