7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमचंद विश्वविद्यालय को मिली पहली महिला कुलपति, डॉ. अरूणा के नाम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर

डॉ. अरूणा पल्टा दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University Durg) की नई कुलपति होंगी। राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसुईया उईके (CG Governor Anusuiya Uikey) ने गुरुवार को उनके नाम पर मुहर लगा दी।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Sep 12, 2019

हेमचंद विश्वविद्यालय को पहली बार मिला महिला कुलपति, डॉ. अरूणा के नाम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर

हेमचंद विश्वविद्यालय को पहली बार मिला महिला कुलपति, डॉ. अरूणा के नाम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर,हेमचंद विश्वविद्यालय को पहली बार मिला महिला कुलपति, डॉ. अरूणा के नाम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर,हेमचंद विश्वविद्यालय को पहली बार मिला महिला कुलपति, डॉ. अरूणा के नाम पर राज्यपाल ने लगाई मुहर

दुर्ग. डॉ. अरूणा पल्टा (Dr. Aruna palta)दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Durg university New chancellor) की नई कुलपति होंगी। राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसुईया उईके ने गुरुवार को उनके नाम पर मुहर लगा दी। जिसके बाद राज्यपाल के सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। हेमचंद विश्वविद्यालय (Hemchand yadav university Durg) के प्रभारी कुलपति संभागायुक्त दिलीप वासनीकर का कार्यकाल इसी महीने 6 सितंबर को समाप्त हो गया था। ऐसे में नए कुलपति चयन की प्रक्रिया में तेजी आई थी। प्रदेश में पहली बार वन-टू-वन इंटरव्यू के जरिए कुलपति का चयन किया गया है। डॉ. अरूणा हेेमचंद विवि. की पहली महिला कुलपति भी होंगी।

डॉ. शैलेंद्र सराफ ने दिया था इस्तीफा
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति का पद विगत कई महीनों से रिक्त था। डॉ. शैलेंद्र सराफ के इस्तीफे के बाद संभागायुक्त को विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। डॉ. अरुणा पल्टा अभी शासकीय राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर की प्राचार्य हैं। इससे पहले दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए कुल नौ प्रोफेसरों ने इंटरव्यू दिया था। इसी महीने 1 सितंबर को इंटरव्यू हुए थे, जिसमें सभी को उनका कार्य अनुभव, विवि का शैक्षणिक स्तर पर नाम कैसे आगे बढ़ेगा? इंफ्रास्ट्राक्चर डेवलपमेंट के लिए उनके पास क्या योजनाएं हैं? जैसे बिंदुओं पर परखा गया था।

इन्होंने दिया था इंटरव्यू
कुलपति पद के उम्मीदवारों में रविवि के तीन प्राध्यापक डॉ. एचके पाठक, डॉ. जकिया खान, डॉ. एसके जाधव थे। गल्र्स कॉलेज रायपुर की प्राचार्य डॉ. अरुणा पल्टा, केंद्रीय विवि बिलासपुर के प्राध्यापक डॉ. पीके वाजपेयी, बीचएयू के डॉ. साही, एक उम्मीदवार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के और दो दावेदार छत्तीसगढ़ के बाहर के विश्वविद्यालयों से थे।