26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई आईआईटी की 90 फीसदी सीटें फुल

आईआईटी भिलाई के पहले सत्र के लिए 120 सीटों पर प्रवेश लेने देशभर के छात्रों ने दिलचस्पी दिखाई है। जेईई की काउंसलिंग के पहले राउंड में ही 105 सीटें भर गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jul 07, 2016

90 percent of seats in the IIT Bhilai full

90 percent of seats in the IIT Bhilai full

भिलाई.
आईआईटी भिलाई के पहले सत्र के लिए 120 सीटों पर प्रवेश लेने देशभर के छात्रों ने दिलचस्पी दिखाई है। यही वजह है कि जेईई की काउंसलिंग के पहले राउंड में ही 105 सीटें भर गई हैं। शेष 15 सीटें सेकंड राउंड के लिए अलॉट कर दी गई है, जिन्हें छात्र 9 जुलाई तक स्वीकार कर लेंगे।


ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक का अंतर और कम होगा

छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है, क्योंकि पहले ही राउंड में सीटों पर मिला प्रतिसाद हमारे संस्थान को मजबूत बना रहा है। जानकारों का मानना है शैक्षणिक सत्र 2017-18 में आईआईटी भिलाई की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक का अंतर और कम होगा। टॉप-1500 से 2 हजार की रैंक वाले छात्र भी जल्द ही इसे प्राथमिकता देंगे।


एक अगस्त से लगेंगी कक्षाएं
मेंटर आईआईटी हैदराबाद की एक्सपर्ट फैकल्टी और एजुकेशन हब की देशभर में पहचान की वजह से आईआईटी भिलाई को सराहा गया है। ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी जल्द ही तीनों ब्रांच की सीटों पर छात्रों को दाखिला देने के लिए ऑफिशियल तौर पर मेंटर को सूचना देगी। आईआईटी हैदराबाद के अधिकारियों ने बताया कि छात्र 30 जुलाई को फीस के साथ छात्र रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसके बाद 31 जुलाई को सभी छात्रों को फैकल्टी व कैंपस से रूबरू कराया जाएगा। एक अगस्त से कक्षाएं लगेंगी।


ऐसे समझें पहले राउंड में कितनी सीटें भरीं

ब्रांच कुल सीट स्वीकारसीटें बची सीटें

कंप्यूटर साइंस 40 28 12

इलेक्ट्रिकल 40 37 03

मैकेनिकल 40 40 00


यह हर्ष का विषय

आईआईटी भिलाई के को-चेयरमेन,डॉ. भारत बी पांणिग्रही ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि पहले ही राउंड में इतनी सीटें भरी है। यह आईआईटी भिलाई के लिए अच्छे संकेत है।

ये भी पढ़ें

image