
Durg-Bhilai news
भिलाई। बैंकों की तरह डाक
विभाग भी अपने खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने जा रहा है। डाक विभाग संभाग
के 8 लाख 77 हजार 700 खाताधारकों के साथ एनएससी-केवायसी के 40 हजार और मनरेगा के
करीब 9 लाख 50 हजार ग्राहकों के लिए एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट
गया है। भारतीय डाक विभाग में भी कई वित्तीय योजना संचालित है।
साथ ही बतच
अकाउंट के माध्यम से लेन-देन भी होता है। अब पुराने ढर्रे को छोड़ पोस्ट ऑफिस भी
कोर बैकिंग की ओर रूख कर चुका है। फिलहाल में भिलाई में सिविक सेंटर, दुर्ग मुख्य
डाक घर, बालोद और राजनांदगांव में पोस्ट आफिस मुख्यालय में एटीएम खोले जा रहे हैं।
वर्तमान मे रायपुर में डाक विभाग अपै्रल में अपना एटीएम शुरू कर चुका है। इसके बाद
शहर में अन्य स्थानों पर भी विभाग एटीएम लगाएगा।
एक बार में 10 हजार
जिन ग्राहकों को एटीएम कार्ड जारी होगा वे उसका इस्तेमाल एटीएम से नगदी निकालने
के लिए कर सकेंगे। सीबीएस पर चलने वाले डाकघर खुद भी एटीएम मशीन लगा सकेंगे। देश
में 676 डाकघर फिलहाल कोर बैंकिंग साल्यूशन प्लेटफार्म पर संचालित हो रहे हैं।
इनमें एटीएम की सभी सुविधाएं फंड ट्रांसफर, विड्रॉल, फास्ट कैश, पिन चेंज,
स्टेटमेंट आदि मिलेंगी। एटीएम से एक दिन में 25 हजार और एक बार में दस हजार रूपए
निकाल सकेंगे।
ऎसे मिलेगा एटीएम कार्ड
डाकघर एटीएम कार्ड सुविधा के लिए
एटीएम फार्म के साथ एक केवायसी के नियमानुसार आइडी पु्रफ के रूप में पैन कार्ड,
आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासबुक के साथ एक फोटो जमा
करना होगा। एक माह के अंदर विभाग खाताधारकों को उनके पते पर एटीएम कार्ड भेज
देगा।
हमारी तरफ से पूरी तैयारी है। दुर्ग-भिलाई में एटीएम हाउस बन गए है।
इंफोसिस के ऊपर है वह कब तक मशीन लगावाने का काम करते हैं। जयसिंह पारधी, प्रभारी,
पोस्ट ऑफिस, सिविक सेंटर
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
