15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर से हुई शिकायत तब की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, बिना ले आउट स्वीकृत कराए कृषि भूमि पर चल रहा था निर्माण

निरीक्षण में नियमानुसार ले-आउट स्वीकृत कराए बगैर कृषि भूमि पर अवैध रूप से मार्गों का निर्माण और भूखंड चिन्हित कर विक्रय किया जाना पाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jan 17, 2021

कलेक्टर से हुई शिकायत तब की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, बिना ले आउट स्वीकृत कराए कृषि भूमि पर चल रहा था निर्माण

कलेक्टर से हुई शिकायत तब की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, बिना ले आउट स्वीकृत कराए कृषि भूमि पर चल रहा था निर्माण

दुर्ग. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर टाउन प्लानिंग और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम खपरी में विकसित किए जा रहे कालोनियों का निरीक्षण किया। इस अवैध कालोनियों की किसी ने कलेक्टर से शिकायत की थी। निरीक्षण में नियमानुसार ले-आउट स्वीकृत कराए बगैर कृषि भूमि पर अवैध रूप से मार्गों का निर्माण और भूखंड चिन्हित कर विक्रय किया जाना पाया गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन भूखंडों पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

किया गया था अवैध प्लाटिंग
टाउन प्लानिंग से मिली जानकारी के मुताबिक खपरी में रघुनाथ ठाकुर व अन्य, माखनलाल वर्मा, मेसर्स श्याम इंफ्रा के प्रोपराइटर रूपनारायण और रामसिंह, सत्यम अग्रवाल, राजीव रतन अग्रवाल, सत्यपाल बंसल, रवि अग्रवाल, रमा अग्रवाल व अन्य के द्वारा अवैध प्लाटिंग किए गए हैं। अवैध विकासकर्ताओं को छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी की गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम खेमलाल वर्मा, प्रभारी संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विमल बगवैया, प्रदीप दीक्षित सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, राजेश डूम्भर वरिष्ठ मानचित्रकार, वर्षा दीवान मिश्रा वरिष्ठ शोध सहायक, अनूप गढ़े वरिष्ठ शोध सहायक, संदीप पटेल उप अभियंता, अमर सिंह बघेल अभियंता और संबंधित ग्राम के पटवारी मौजूद थे।