Durg University: online examination form will now collect up to 14
भिलाई
.दुर्ग विश्वविद्यालय से वार्षिक परीक्षा के फार्म जमा करने वाले नियमित और प्राइवेट छात्रों के लिए राहत की खबर है। विवि प्रशासन ने ऑनलाइन फार्म की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब फार्म 14 जनवरी तक भर सकेंगे। छात्रों को विलंब शुल्क नहीं देना होगा। वार्षिक परीक्षा के फार्म जमा करने विवि ने 19 दिसंबर को ऑनलाइन विंडो शुरू की थी। लास्ट डेट 7 जनवरी थी। विवि ने अब छात्रों को सात दिनों की अतिरिक्त मोहलत दी है।
यह आ रही दिक्कत
विश्वविद्यालय के ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल पर द्वितीय वर्ष के फार्म जमा करने में कई छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे छात्र जो प्रथम वर्ष के फार्म भरने के दौरान दिए गए आईडी पासवर्ड भूल गए उनके लिए इस साल द्वितीय वर्ष फार्म का विकल्प नहीं खुल रहा है। फार्म जमा करने के लिए इन छात्रों को वही आईडी पासवर्ड ही चाहिए जो पहले से विवि के पास रजिस्टर्ड है।
विवि देगा आईडी और पासवर्ड
द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म भरने के दौरान आ रही दिक्कत को दूर करने विवि से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होगी। रजिस्ट्रार के ईमेल (ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्म्ञ्चस्रह्वह्म्द्दह्वठ्ठद्ब1द्गह्म्ह्यद्बह्ल4.ड्डष्.द्बठ्ठ ) पर इनरोलमेंट नंबर व अन्य जानकारियां मेल करनी होगी। अधिकारियों का कहना है कि मेल मिलने के बाद कुछ देर बाद ही छात्र की समस्या हल कर दी जाएगी।
दिक्कत हो तो यहां करें संपर्क
छात्र हेल्प लाइन नंबर 9713601649, 9713602216, 9713602105, 9713601852 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
फार्म भरने की तिथि को 14 जनवरी
दुर्ग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एसके त्रिपाठी ने बताया कि फार्म भरने की तिथि को 14 जनवरी कर दिया गया है। द्वितीय वर्ष का फार्म करने वाले ऐसे छात्र जो आईडी-पासवर्ड भूल गए हैं, वे विवि से संपर्क कर सकते हैं। आईडी पासवर्ड मुहैया कराए जाएंगे।