राष्ट्रीय कृषि फसल बीमा योजना के तहत ग्राम खुरसुल निवासी मनोज जागड़े, एकनाथ देवागंन, पीताम्बर लाल साहू, किरण बाई, टूमन लाल, संतराम साहू समेत 18 किसान है जिन्होंने जिला उपभोक्ता फोरम के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया है। पीडि़तों का कहना है कि मुआवाजा राशि के अलावा उन्हें मानसिक क्षतिपूर्ति और परिवाद व्यय भी दिलाया जाए।