छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय से जारी किए गए महिला उत्पीडऩ की रिपोर्ट के अुनसार पिछले चार वर्षों में जिले की महिलाएं और युवतियां प्रदेश में सबसे ज्यादा सताई गई। घरेलू हिंसा के साथ ही बलात्कार, छेड़छाड़, मर्यादा भंग करना, अपहरण, मानव तस्करी, लूट, गैंगरेप जैसे 5,568 प्रकरण चार वर्ष में जिले में दर्ज किए गए।