18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#दुर्ग विवि: वेबसाइट लांचिंग के एक घंटे बाद बंद

उच्च शिक्षा मंत्री ने दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट को लॉन्च गुरुवार को शाम 4 बजे किया।लॉन्च करने के लिए बटन दबाने के बाद अगले ही घंटे साइट ठप हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Apr 29, 2016

After an hour off the website launch

After an hour off the website launch

भिलाई
.उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट को लॉन्च गुरुवार को शाम 4 बजे किया। वेबसाइट को लॉन्च करने के लिए बटन दबाने के बाद अगले ही घंटे साइट ठप हो गई। इसकी शिकायत रजिस्ट्रार तक पहुंची तो उन्होंने संबंधित कंपनी से आपत्ति जताई।


वेबसाइट एजेंसी के सर्वर में आई दिक्कत

आनन-फानन में कंपनी ने वेबसाइट को सुधारने के तुरंत बाद रजिस्ट्रार को जानकारी दी। दरअसल, वेबसाइट एजेंसी के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से ऐसी स्थिति बनी। वेबसाइट के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एनपी दीक्षित, सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एमके वर्मा, साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एससी तिवारी, कल्याण कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीएन शर्मा भी मौजूद रहे।


बिलासपुर की कंपनी ने की तैयार

वेबसाइट को बिलासपुर की कंपनी क्रिप्टो मोड ने तैयार किया है। अधिकारियों ने बताया कि एक साल तक डोमेन, होस्टिंग और मेंटनेंस के लिए करीब 30 हजार रुपए कंपनी को दिए जाएंगे। साइट को समय-समय पर अपडेट करने का काम भी कंपनी को ही करना होगा।


विवि ने दो बार कोटेशन निकाला

बताया जा रहा है कि वेबसाइट बनाने के लिए विवि ने दो बार कोटेशन निकाला। पहली बार में तीन कंपनियां आईं, जिनमें से दो कंपनियों की पड़ताल कराने के बाद उन्हें कार्य योग्य नहीं पाया गया। इसके बाद दोबारा कोटेशन निकला गया, जिसमें बिलासपुर की सॉफ्टवेयर व साइट डेवलपमेंट कंपनी को इस बनाने की अनुमति दी गई।


विश्वविद्यालय के लोगो का अनावरण

विश्वविद्यालय के लोगो का अनावरण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस दौरान विवि के लोगो के बारे में प्राचार्यों व कुलपतियों से चर्चा भी की। लोगो में लक्ष्मी जी के कमल को प्रमुखता से दर्शाया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोगो में दर्शाए गई कलम से निकलता प्रकाश ही विद्यार्थियों के जीवन को रोशन करेगा। उन्होंने लोगो में अंकित श्लोक पर भी अपनी राय रखी।


जल्द होगी बिल्डिंग भी हैंडओवर

वेबसाइट लॉन्च के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने विवि के भवन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यूटीडी के कोर्स संचालित कराने के लिए जल्द ही पूरी बिल्डिंग विवि को हैंडओवर कर दी जाएगी। प्रक्रिया संचालनालय की ओर से चल रही है। वहीं, नई बिल्डिंग के लिए पीडब्ल्यूडी को दी गई राशि के बाद कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग को निर्देश देने का आश्वसन भी दिया।


साइट में दिक्कत आई

दुर्ग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एसके त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट लॉन्च हो गई है। पहला दिन होने की वजह से साइट में दिक्कत आई, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है। साइट यूजर फ्रैंडली बनाई गई है, जिसमें सभी जानकारियां आसानी से मिलेंगी। कार्यक्रम में विवि के लोगो का अनावरण भी किया गया।

ये भी पढ़ें

image