आनन-फानन में कंपनी ने वेबसाइट को सुधारने के तुरंत बाद रजिस्ट्रार को जानकारी दी। दरअसल, वेबसाइट एजेंसी के सर्वर में आई दिक्कत की वजह से ऐसी स्थिति बनी। वेबसाइट के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एनपी दीक्षित, सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एमके वर्मा, साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एससी तिवारी, कल्याण कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीएन शर्मा भी मौजूद रहे।