27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या सुबह नौकरी मांगने गया और रात में पेट्रोल पंप मालिक को लूट लिया

नौकरी मांगने के बहाने पेट्रोल पम्प आकर रेकी करता रहा और मौका मिलते ही पेट्रोल पम्प मालिक से दिनभर की कमाई लूटकर फरार हो गया।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Sep 03, 2016

What job demanding in morning and night petrol pum

What job demanding in morning and night petrol pump owner robbed

दुर्ग.
रसमड़ा-सिलोदा बायपास पर पेट्रोल पम्प में लूट को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फूटेज के हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले नौकरी मांगने के बहाने पेट्रोल पम्प आकर रेकी करता रहा और योजना के अनुरूप मौका मिलते ही पेट्रोल पम्प मालिक से दिनभर की कमाई लूटकर फरार हो गया, लेकिन रेकी के दौरान सीसीटीवी कैमरे पर ध्यान नहीं देना उसे भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी से लूट का माल बरामद कर लिया है।


रात 12 बजे वारदात को अंजाम दिया

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी नवीन कुमार देवांगन पिता हरशंकर राम मंदिर पटेल चौक नगपुरा 21 को मीडिया के सामने बापर्दा पेश किया। इस दौरान एएसपी राजेश अग्रवाल व सीएसपी एनपी उपाध्याय ने बताया कि आरोपी ने एक सितंबर की रात करीब पौने 12 बजे टापवर्थ कंपनी के सामने स्थित भिलाई टेम्बोज पेट्रोल पम्प में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।


कार्यालय में घुसकर छुपा बैठा था

आरोपी मौका पाकर पेट्रोल पम्प के कार्यालय में घुसकर छुपा बैठा था। दिन भर की कमाई की राशि लेकर पेट्रोल पम्प मालिक सरबजीत सिंह 80 वर्ष जैसे की ऑफिस में दाखिल हुआ। आरोपी ने उसे धक्का देकर हाथ से 3 लाख 10 हजार 834 बैग सहित छीनकर फरार हो गया था। पेट्रोल पम्प मालिक ने इसकी रिपोर्ट अंजोरा चौकी में दर्ज कराई थी।


फूटेज अस्पष्ट, कद-काठी से पहचान

एएसपी ने बताया कि पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी का फूटेज खंगाला गया। इसमें अधिकतर तस्वीरे धूंधली थी, फिर भी पुलिस ने गहराई से पड़ताल की और पेट्रोल पम्प से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति के कद-काठी से मिलान किया गया। इसमें एक अस्पष्ट लेकिन लंबा, दुबले-पतले लड़के की फूटेज मिली। इसी आधार पर आरोपी की तलाशशुरू की गई।


खर्च करने से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई भी पुराना अपराधिक रिकार्ड नहीं है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आने-जाने वालों की पड़ताल की गई, इसमें आरोपी का सच सामने आ गया, इस बीच आरोपी लूट की रकम में से केवल 5 हजार रुपए खर्चकर पाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सख्ती से पूछताछ के पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया।


पत्थर में छुपाकर रखा था लूट का माल

आरोपी ने लूट की राशि रसमड़ा नगपुरा मार्ग के किनारे बड़े पत्थर के नीचे पोटली बांधकर छुपा रखा था। इसके अलावा करीब 30 हजार हुए अपने घर के पटान में छुपा रखा था। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद 3 लाख 5 हजार 834 रुपए भी मीडिया के सामने रखा।


सीसीटीवी कैमरा कारगर साबित हुआ

लूट की वारदात के खुलासे में एक बार फिर सीसीटीवी कैमरा कारगर साबित हुआ है। इसके बिना आरोपी की पहचान मुश्किल हो सकती है। इसीलिए पुलिस भी लोगों से प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील करती है।

ये भी पढ़ें

image