24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाठियां लेकर बोले थोक सब्जी व्यापारी कानून पर भरोसा नहीं

सुपेला मंडी मेंं एक दिन पहले हुए विवाद को लेकर शुक्रवार को तनाव बना रहा। यहां के थोक सब्जी व्यापारियों ने पुलिस कार्रवाई पर अंसतोष जताया।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jan 09, 2016

do not turts in police

wholesale vegetable dealer said do not turts in police

भिलाई.
सुपेला मंडी मेंं एक दिन पहले हुए विवाद को लेकर शुक्रवार को तनाव बना रहा। यहां के थोक सब्जी व्यापारियों ने पुलिस कार्रवाई पर अंसतोष जताया। उन्होंने हाथों में लाठियां लेकर अपनी सुरक्षा खुद करने का एेलान कर दिया।


आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई

पुलिस तो आती नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि बाहर से कोई आकर हमला करेगा, तो पुलिस को बुलाने की बजाए उससे वे खुद ही निपटेंगे। थोक सब्जी व्यापारियों की शिकायत थी कि आईजी के आश्वासन के बावजूद आरोपियों पर न तो धाराएं बढ़ाई गईं और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई।


सुपेला थानेदार को हटाने की मांग

उनका कहना है कि हरियाणा के किसानों ने जिस तरह से छत्रपति शिवाजी सब्जी मंडी के व्यापारियों पर हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की, हम उसकी निंदा करते हैं। इसके साथ-साथ सुपेला थानेदार को हटाने की मांग करते हैं, जो व्यापारियों की सुरक्षा करने समय पर बुलाने पर भी नहीं पहुंचे। इस संबंध में व्यापारियों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी।


किस अधिकारी को किया था फोन

व्यापारियों ने सवाल उठाया कि आखिर जो हरियाणा के किसान पुलिस अधिकारी को फोन किए थे, वे किसके फार्म हाउस को संभालते हैं। किस पुलिस अफसर का फार्म हाउस उनके हाथ में है।


बलवा का मामला क्यों नहीं किया दर्ज

करीब 80 से 100 हरियाणा के किसानों ने जब मिलकर हथियारों के साथ हमला किया, तब उनके खिलाफ सुपेला पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला ही दर्ज क्यों किया। बलवा व आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ्र


आईजी ने जीता दिल

व्यापारियों ने शुक्रवार की शाम आईजी से मिलकर पूरे घटना की जानकारी दी। इस पर आईजी ने उन्हें सुरक्षा व घटना पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। व्यापारियों ने बताया कि सारे व्यापारी का तनाव आईजी की बात सुनने के बाद कम हुआ है।

ये भी पढ़ें

image