सतनामी व छत्तीसगढ़ समाज ने संयुक्त तौर पर गुरुवार को घड़ी चौक में दोपहर राज्य सरकार का पुतला फूंका। इसके बाद वे सड़क जाम करने फोरलेन में आ गए। सांकेतिक तौर पर करीब 20 मिनट तक चक्काजाम किया। यातायात पुलिस इस दौरान वाहनों के लिए रास्ता बनाने में जुटी रही। समाज के प्रतिनिधि इस बात से नाराज थे कि राज्य सरकार ने पुस्तिक में नाम बाबा गुरु घासीदास लिखा है, लेकिन फोटो किसी और का लगा दिया है। इसी तरह से बाबा के लिए प्रतिबंधित शब्द (हरिजन) के घर में जन्म लेने की बात कही है। प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में कलक्टर व एसपी के नाम