5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी से मुकरा कपड़ा व्यवसायी, बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर करता था बलात्कार

युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को खिलाफ धारा 376 (2) (एन), 506 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Feb 26, 2022

चार साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी से मुकरा कपड़ा व्यवसायी, बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर करता था बलात्कार

चार साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी से मुकरा कपड़ा व्यवसायी, बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर करता था बलात्कार

दुर्ग. कपड़ा व्यापारी ने युवती को चार साल तक लिव इन रिलेशन में रखा। हम पति-पत्नी की तरह हैं बोलकर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। फिर जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को खिलाफ धारा 376 (2) (एन), 506 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी तकियापार निवासी कपड़ा व्यापारी साजिद खान के साथ 24 वर्षीय युवती से पहचान हुई। बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। कसमें खाकर शादी का झांसा दिया।

लिव इन रिलेशन में थे दोनों
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती मीठी-मीठी बातों में फंसाकर भ्रमित कर दिया। प्यार में पागल युवती भी आरोपी की बातों में आकर परिवार से अलग हो गई। आरोपी युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। कपड़ा व्यवसायी चार साल से उसे अपने पास रखा और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। तब उससे शादी करने से इनकार कर दिया।

15 लाख का नौलखा हार और बरेली वाला झुमका दिया था फिनिशिंग के लिए कारीगर लेकर गायब
पीयूष ज्वेलरी दुकान से फिनिशिंग के बहाने 15 लाख रुपए का नौलखा हार और बरेली वाला झुमका लेकर कारीगर पश्चिम बंगाल कोलकाता भाग गया। कई बार संचालक ने उसे बुलाया, लेकिन वह नहीं लौटा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शेख इजाजुल हक के खिलाफ धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपी को पकडऩे टीम कोलकाता जाएगी।

गांव में भी नहीं है आरोपी
कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि घटना 16 जनवरी की है। वार्ड-33 ब्राम्हण पारा निवासी पीयूष ज्वेलर्स के संचालक प्रसेनजीत भौमिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। भौमिक ने 24 नग हार वजनी 391.9 ग्राम और झुमका 1 जोड़ी वजनी 12 ग्राम को फिनिशिंग के लिए बाबू ऊर्फ शेख मिनहाजुददीन की दुकान में दिया था। उसने बताया कि उसने जेवरात को अपने कारीगर शेख इजाजुल हक पिता शेख अबजल (27 वर्ष) जोलामादुल पुकपारा, हुगली कोलकाता को दिया था। वह उसे लेकर गांव चला गया। जब उसके गांव में पता कराया गया, लेकिन वह गायब है।