Crime News : स्वामी आत्मानंद जेआरडी उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में स्कूल के ही एक व्याख्याता द्वारा शिक्षका से कथित छेड़छाड़ का मामला अब कलेक्टोरेट पहुंच गया है।
दुर्ग। Crime News : स्वामी आत्मानंद जेआरडी उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में स्कूल के ही एक व्याख्याता द्वारा शिक्षका से कथित छेड़छाड़ का मामला अब कलेक्टोरेट पहुंच गया है। घटना के तीन दिन बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्कूल की शिक्षिकाएं और महिला कर्मी सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंची और कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के समक्ष स्कूल परिसर में महिला कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि इस मामले को लेकर पीडि़त शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी और कोतवाली थाने में पहले ही लिखित शिकायत की है। जिसके मुताबिक 13 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की है। पूर्व माध्यमिक विभाग की पीडि़त शिक्षका दफ्तर में बैठकर कामकाज निबटा रही थी। इसी दौरान उच्चतर माध्यमिक विभाग के एक व्याख्याता वहां पहुंच गया और सूनेपन का लाभ उठाते हुए उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिस पर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षिकाओं का कहना था कि घटना से स्कूल की शिक्षिकाओं और महिला कर्मियों में असुरक्षा और भय निर्मित हो गया है।
डीईओ कार्यालय नहीं ले रहा गंभीरता से
शिक्षिकाओं ने बताया कि जेआरडी स्कूल में सेजेस नीट जेईई कोचिंग योजना के तहत कक्षाएं भी संचालित की जा रही है। इन कक्षाओं में शामिल होने के लिए आदर्श कन्या विद्यालय की छात्राएं और शिक्षिकाएं भी स्कूल में आतीं हैं। मौजूदा घटना से आदर्श कन्या विद्यालय की छात्राएं और शिक्षिकाएं भी भयभीत है। शिक्षिकाओं ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।