19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ों के पैर छूने के पीछे है विज्ञान, किसी के चरण स्पर्श करने से पहले जान लें यह 10 बातें

बड़ों के पैर छूने से हमारे मनो-मष्तिष्क पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव चरण स्पर्श माना जाता है सदाचार का प्रतीक बड़ों के पैर छूने से हमारे विचारों और व्यव्हार में आता है बदलाव

2 min read
Google source verification
science behind indian touching elders feet

बड़ों के पैर छूने के पीछे है विज्ञान, किसी के चरण स्पर्श करने से पहले जान लें यह 10 बातें

नई दिल्ली।हिंदू धर्म में पैर छूने को सदाचार का प्रतीक माना जाता है। हिंदू सभ्यता में कई ऐसे संस्कार हैं जिनके पीछे विज्ञान है। ऐसे ही पैर छूने या चरण स्पर्श करने के पीछे भी विज्ञान है। आइए जानते हैं क्या है पैर छूने के पीछे का वैज्ञानिक कारण।

यह भी पढ़ें- मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी, रोजाना खाली पेट पिएं इस चीज का पानी

1- वैज्ञानिकों की मानें तो इंसान के शरीर के चारों तरफ एक आभामंडल यानी aura होता है।

2- हमारे विचारों और व्यव्हार के बदलने पर हमारे शरीर का आभामंडल भी बदलता है।

3- जब हम किसी के पैर छूते हैं तो वह किसी के प्रति समर्पण और विनीत के भाव को दर्शाता है।

4- किसी के पैर छूने पर तुरंत मनोवैज्ञानिक असर ( Psychological effect ) पड़ता है।

5- इस मनोवैज्ञानिक असर से हमारे अंदर प्रेम, आशीर्वाद और संवेदना का आभास होता है।

यह भी पढ़ें- सांप के जहर को चुटकियों में बेअसर कर देगा ये पौधा, ऐसे करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- रात को सोने से पहले तुलसी की पत्तियां डालकर पी लें दूध, मिलेगा माइग्रेन से छुटकारा

6- आशीर्वाद लेने वाले व्यक्ति पर यह असर विज्ञान ही है।

7- बड़े-बुजुगों के आशीर्वाद हमारे सौभाग्य को अच्छा बनाने में मदद करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, बड़ों को नियमित प्रणाम करने से आयु, विद्या, यश, बल बढ़ता है।

8- किसी बड़े और अपने प्रिय के पैर छूने से नकारात्मक सोच-विचारों से मुक्ति मिलती है।

9- पैर छूने वाले व्यक्ति को एक बात ध्यान देनी चाहिए कि जिसके पैर आप छूते हैं उनका आचार-व्यवहार, आचरण अच्छा होना चाहिए।

10- बता दें कि व्यक्ति अगर दुष्प्रवृत्ति का है तो उसका पैर छूने से लाभ नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें- ये छोटी-सी पत्ती दिलाएगी गंजेपन से छुटकारा, इन बीमारियों में भी होगा फायदा

यह भी पढ़ें- एसिडिटी से पाना है छुटकारा तो रोजाना पानी के साथ लें इस जड़ी बूटी का चूर्ण