20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल का है ये फोटोग्राफ, तस्वीरें देख चक्करा जाएगा आपका दिमाग

आपने फोटो तो कई प्रकार की देखी होगी। आजकल ऐसे कई सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप फोटो को किसी तरह से बदल सकते है। क्रॉप कर किसी भी फोटो पर खुद की तस्वीर लगा सकते है।

3 min read
Google source verification
amazing pictures

amazing pictures

आपने फोटो तो कई प्रकार की देखी होगी। आजकल ऐसे कई सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप फोटो को किसी तरह से बदल सकते है। क्रॉप कर किसी भी फोटो पर खुद की तस्वीर लगा सकते है। इस प्रकार कई फनी तस्वीरों से सोशल मीडिया भरी पड़ी है। आज आपको ऐसी तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे है जिनको देखकर आपका दिमाग भी चक्करा जाएगा। Yahav Draizin नाम का यह बंदा एडवरटाइजिंग की फील्ड में काम करता है। इस शख्स अपने दो फोन से कमाल की फोटो क्लिक करता है। एक फोन की स्क्रीन के साथ वो दूसरे असली रियल वस्तु को मैच करने की कोशिश करता हैं।

1. है ना कमाल की फोटो।

2. लगता है मैडम पूरा समुंद ही पी जाएगी।

यह भी पढ़ें :— 12वीं पास युवक ने बनाया बांस का मोबाइल ट्राईपॉड, मिला 50 हजार का अवॉर्ड


3. ठीक करने के मैकेनिक को बुलाया है।

4.वाकई शानदार है ये फोटो।

यह भी पढ़ें :— शख्स ने नारियल के दूध से बनाई चाय, वीडियो देख लोगों ने कहा- पत्ती की जगह डाल दे चावल


5. बच्चे को भी नहीं छोड़ा।

6. चलो गेम खेलते है।

7. कितनी क्यूट फोटो है।

यह भी पढ़ें :— ये है दुनिया की सबसे अनोखी पहाड़ी, बताती है गर्भ में लड़का है या लड़की


8. आराम फरमा रहे है भाईसाहब।


9. इसमें 'गधा' मुस्कुरारा रहा है।


10. इस फोटो को देखकर सलूट करने का मन करता है।