
ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, किराए में 10 फीसदी की मिलेगी छूट
नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर किसी को किसी जरूरी काम के लिए ट्रेन से एक शहर से दूसरे शहर में ट्रेन में जाना है आैर आपके पास टिकट नहीं है आैर बर्थ खाली है। तो आपको उस बर्थ में सीट के लिए टिकट में छूट दी जाएगी। यह सरकार की आेर से रेवले को लेकर सबसे अनोखी छूट बतार्इ जा रही है। आज से पहले इस तरह की छूट की कभी घोषणा नहीं हुर्इ है। वैसे इस तरह की छूट उन ट्रेनों में दी जाएगी जो अक्सर खाली रहती हैं आैर सवारियां कम होती हैं। वैसे अभी तक इस तरह की ट्रेने कम ही देखने को मिली हैं।
दी जाएगी किराए में 10 फीसदी की छूट
सरकार ने बुधवार को कहा कि कम यात्री वाली ट्रेनों में आरक्षण चार्ट तैयार होने पर खाली रहने वाली सीट या बर्थ के लिए किराये रेलवे 10 फीसदी की छूट दे रही है। यह छूट मूल किराये में दी जाएगी। रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, "रेलवे में मांग समरूप नहीं है। सीजन के अनुसार मांग कम या ज्यादा होती है। यहां तक कि हर सीजन देश के सभी भागों में मांग एक समान नहीं होती है।"
उठाए जा रहे हैं कर्इ आैर कदम
उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय रेल की सभी आरक्षित ट्रेनों में कुल मिलाकर सीटें आैर बर्थ शतप्रतिशत भरी हुई थीं।" उन्होंने कहा कि कम यात्रा वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा सरकार ट्रेन की सेवा द्रुस्त करने और परिचालन की अवधि घटाने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि खाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए शयनयान श्रेणी के कोच को अनारक्षित द्वितीय श्रेणी या अनारक्षित शयनयान बनाने की घोषणा की गई है।
Published on:
19 Jul 2018 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
