
aadhar card upadate
नई दिल्ली : कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ( corona lockdown ) में कई लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा तो कई लोगों के जरूरी काम अधर में अटक गए । दरअसल आधार कार्ड अपडेट ( aadhar card update ) न हे की वजह से ऐसा हो रहा था । खास तौर पर ये उनके लिए ज्यादा परेशानी भरा था जिन्हें सरकार की तरफ से किसी तरह की मदद मिलनी थी या किसी सरकारी सेवा के लिए अप्लाई करना था।
अब जबकि 2 महीने के बाद सरकार ने अर्थव्यवस्था को खोलने का फैसला किया है तो ऐसे में आधार कार्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पूरे देश में UNLOCK 1.0 फेज में 14 हज़ार आधार आधार केंद्र ( aadhar card update center ) खोले जा चुके हैं। यानि अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी काम करवाना है तो आप अब जाकर के आराम से करवा सकते हैं।
UIDAI ने ट्वीट कर कहा है कि यूजर अपने क्षेत्र में उपलब्ध अपॉइंटमेंट स्लॉट www.uidai.gov.in पर bookappointment.aspx पर जाकर या mAadhaar ऐप के जरिए पता कर सकते हैं। खैर चलिए हम आपको बताते हैं कि घर बैठे आप कैसे फार्म जनरेट करेंगे।
Published on:
04 Jun 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
