10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में 1 साल में 7300 लोग बने नए करोड़पति, दौलत बढ़कर हुई 441 लाख करोड़

जो लोग कहते हैं कि भारत में गरीबी है, उनके लिए एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक केवल एक साल में भारत में 7300 नए करोड़पति पैदा हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
money

कहां है भारत में गरीबी: 1 साल में 7300 लोग करोड़पति बने, दौलत बढ़कर हुई 441 लाख करोड़

नई दिल्ली। जो लोग कहते हैं कि भारत में गरीबी है, उनके लिए एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक केवल एक साल में भारत में 7300 नए करोड़पति पैदा हुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में भारत में मिलियनेयर क्लब यानी करोड़पतियों के क्लब में 7,300 नए लोगों की एन्ट्री हुई है। इस तरह देश में करोड़पतियों की तादाद 3.43 लाख हो चुकी है, जिनके पास सामूहिक रूप से करीब 441 लाख करोड़ रुपये की दौलत है।

महिलाएं हुई सबसे अमीर

फाइनेंशियल सेवा देने वाली कंपनी क्रेडिट सुइस की इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में महिलाओं की दौलत में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। बीते एक साल के दौरान भारत सबसे अधिक महिला अरबपतियों एक अरब डॉलर यानी 73.5 अरब रुपये से ज्यादा संपत्ति वाली अमीर महिलाओं वाले देशों में शुमार हो चुका है।

देश की संपत्ति में 2.6 फीसदी का इजाफा

इन करोड़पतियों की दौलत बढ़ने के चलते देश की कुल संपत्ति भी 2.6 फीसदी बढ़कर 6,000 अरब डॉलर रही। वहीं इस एक साल में नए बने करोड़पतियों करोड़पतियों में से 3,400 के पास 5-5 करोड़ डॉलर यानी 368-368 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि 1500 के पास 10-10 करोड़ डॉलर यानी करीब 736-736 करोड़ रुपये की दौलत है। आपको बता दें कि ये आकड़ें क्रेडिट सुइस की 2018 की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में बताई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2023 तक भारत में करोड़पतियों की संख्या और गरीबी-अमीरी का फर्क बढ़ेगा। उस समय तक के बीच असमानता 53 प्रतिशत से ऊपर बढ़ने की उम्मीद है।